उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले की प्रक्रिया कोरोना के कारण रुकी हुई थी. अब कोरोना के बाद फिर जनजीवन सामान्य बनाने की कोशिशों के बीच तबादले भी शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले को भी योगी सरकार ने हरी झंडी दे दी है.
उत्तर प्रदेश के 4500 बेसिक शिक्षकों को एक से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं. सीएम के आदेश पर हुए अंतरजनपदीय तबादलों में महिलाओं, दिव्यांगों और सैनिकों के परिवार की महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है.
बताया जाता है कि तबादला प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक अंतरजनपदीय तबादले के लिए 45000 हजार से अधिक आवेदन आए थे. चयन प्रक्रिया के बाद प्राथमिकता के आधार पर 4500 शिक्षकों का तबादला किया गया. प्रक्रिया की शुरुआत लॉकडाउन के पहले ही हो गई थी.
कोरोना वायरस की महामारी के बीच लॉकडाउन लगा और इसके बाद बेसिक शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया बीच में ही रुक गई थी. बता दें कि शिक्षक नियुक्ति के समय बहुत से अभ्यर्थियों की नियुक्ति उनके जिले के बाहर यानी गैर जनपद में हुई थी. ऐसे शिक्षकों के लिए यह अवसर अपने गृह जिले में जाने का था. शिक्षकों को इसका बेसब्री से इंतजार था.