scorecardresearch
 

UP: बाराबंकी में प्रधान और BDC मेंबर के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर Video वायरल

UP News: यूपी के बाराबंकी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान के बीच जमकर मारपीट हुई और लात घूंसे चले. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मारपीट का वीडियो वायरल.
मारपीट का वीडियो वायरल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाराबंकी में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक
  • प्रधानी छीनने के बयान पर प्रधानों का हंगामा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ लोग एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को उठा-उठाकर पटका. बताया जा रहा है कि यह मारपीट बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान के बीच हुई.

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को निंदूरा ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों की बैठक हो रही थी. जिसमें क्षेत्र के कई लोग और अधिकारी शामिल थे. जिसके बाद प्रधान और बीडीसी सदस्यों में तनातनी हो गई. ब्लॉक प्रमुख द्वारा बीडीसी का पक्ष लिए जाने पर प्रधानों ने ब्लॉक के अंदर हंगामा काटा. गाली-गलौज के बाद ब्लॉक के बाहर जमकर लात-घूंसे चले. भीड़ यह तमाशा देखती रही. मारपीट का वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला सिर्फ इतना था कि बैठक समाप्त होने के बाद ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता ने बीडीसी सदस्यों का पक्ष लेते हुए कह दिया कि अगर भेदभाव किया गया तो प्रधानी छीन ली जाएगी. इस बात पर प्रधानों ने जमकर हंगामा काटा.

दरअसल, क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान अनवारी पंचायत के बीडीसी सदस्य अली अहमद ने पंचायत में लगे सरकारी हैंडपंपों में सबमर्सिबल डाल रखने की बात उठाई थी. देखें Video: 

Advertisement

20 मिनट तक चलता रहा हंगामा

मीटिंग समाप्त होने के बाद ब्लॉक के बाहर ग्राम प्रधान पति अरशद हुसैन के साथियों से बीडीसी सदस्य की बहस व गालीगलौज होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लात-घूंसे चलने लगे. कई लोगों में एक साथ हाथापाई होने लगी. करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा. कई लोग मारपीट का वीडियो भी बनाते रहे.

पुलिस ने संभाले हालात

स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मामला शांत कराकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले. प्रधान प्रतिनिधि समात हुसैन ने घटना के बाद कुर्सी थाने में बीडीसी अली अहमद व उनके साथियों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी. कुर्सी के थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. फोटो व वीडियो देखकर जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement