रामपुर की सांसद जया प्रदा की गाड़ी से लालबत्ती को हटा लिया गया है. शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आई जयाप्रदा के कैंप कार्यालय पर एआरटीओ ने ये कार्रवाई की. एआरटीओ की इस कार्रवाई से जयाप्रदा हक्की-बक्की रह गई.
पुलिस बल के साथ पहुंचे एआरटीओ कौशलेंद्र प्रताप यादव का कहना था कि सांसद कार के हेड पर फ्लैशर वाली लालबत्ती नहीं लगा सकते. सांसद कार के बोनट पर छोटी लालबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बिना फ्लैशर. सांसद के घर में घुसने के आरोपों को एआरटीओ ने गलत बताया है.
एआरटीओ के मुताबिक गाड़ी सांसद आवास के बाहर सड़क पर खड़ी थी. कार्रवाई करते समय सांसद जय़ाप्रदा को नियम की जानकारी भी दी गई थी. जया प्रदा ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए कहा है कि अपने इस अपमान को वो संसद में उठाएंगी. ये सब उन्हें परेशान करने के लिए किया जा रहा है.