scorecardresearch
 

UP: विदेश रवाना होने से पहले अखिलेश यादव ने नए मंत्रियों को सौंपे विभाग

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले नए मंत्रियों को बुधवार को विभाग सौंप दिए गए हैं. सीएम अखिलेश यादव बुधवार को ही देश से बाहर जा रहे हैं. इसके पहले उन्होंने मंत्रियों को विभाग सौंप दिए.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले नए मंत्रियों को बुधवार को विभाग सौंप दिए गए हैं. सीएम अखिलेश यादव बुधवार को ही देश से बाहर जा रहे हैं. इसके पहले उन्होंने मंत्रियों को विभाग सौंप दिए.

सभी मंत्रियों ने संभाले नए विभाग
एक सप्ताह में ही कैबिनेट से जाने-आने वाले बलराम यादव को माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही नारद राय को साइंस एंड टेक्नालोजी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. शारदा प्रसाद को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया है. रविदास महरोत्रा को परिवार कल्याण एवं शिशु कल्याण विभाग दिया गया है. महबूब अली को व्यासायिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वहीं राम कारन आर्य को आबकारी विभाग का प्रभार दिया गया है.

कौमी एकता दल के विलय को लेकर मचा था घमासान
गौरतलब है कौमी एकता दल के पार्टी में विलय और कुख्यात माफिया सरगना मुख्तार अंसारी से नाराज अखिलेश ने बलराम यादव को बर्खास्त कर दिया था. 27 जून को हुए अखिलेश के मंत्रिमंडल विस्तार में उनको दोबारा जगह दी गई है. इसके बाद उनको माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement