scorecardresearch
 

ज्यादा जहर उगलने पर मोदी व आडवाणी को ठीक कर दूंगा: बेनी

गोंडा में रविवार को इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा मुस्लिम वोटरों को लुभाने में लगे रहे. उन्होंने अपने दोनों सभाओं में केवल मोदी और आडवाणी पर जमकर जहर-बुझे तीर बरसाए. उन्होंने कहा कि मोदी व आडवाणी अबकी ज्यादा जहर उगलेंगे, उनको तो मैं ठीक कर दूंगा.

Advertisement
X

गोंडा में रविवार को इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा मुस्लिम वोटरों को लुभाने में लगे रहे. उन्होंने अपने दोनों सभाओं में केवल मोदी और आडवाणी पर जमकर जहर-बुझे तीर बरसाए. उन्होंने कहा कि मोदी व आडवाणी अबकी ज्यादा जहर उगलेंगे, उनको तो मैं ठीक कर दूंगा.

Advertisement

बेनी बाबू ने ये बात अपने संसदीय क्षेत्र के धानेपुर व रेतवा गाडा में एक सभा को संबोधित करने के दौरान कही. बेनी ने आडवाणी और मोदी के बारे में कहा कि 'जहर' ने 'जहर' को पीछे कर दिया है. बेनी ने चाटुकारिता की हद पार करते हुए दावा किया कि दुनिया की कोई ताकत राहुल गांधी को पीएम बनने से नहीं रोक नहीं सकती.

बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, 'अब तो चेला गुरु हो गया और गुरु ही बेकार हो गए हैं. जिसने बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के मुद्दे पर कत्लेआम करवाया, जिसने फिरकापरस्ती की शुरुआत की, वह पीछे हो गया और जिस चेले ने गोधरा में कत्लेआम करवाया, वह आज बीजेपी में आगे हो गया है.'

लेकिन इस बार मुलायम के प्रति बेनी बाबू का रवैया नरम दिखा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का कद बड़ा है, मैं कुछ बिगाड़ नहीं पाऊंगा, लेकिन 10 वोट भी काट लूं तो सुकून मिलेगा.

Advertisement
Advertisement