समाजवादी पार्टी और बेनी प्रसाद वर्मा के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब सपा नेता शिवपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री पर ‘अफीम की तस्करी करने’ और चरस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
शिवपाल ने कहा, ‘आप सभी को पता होगा और आपने पढ़ा भी होगा कि बेनी प्रसाद अत्यधिक धूम्रपान करते हैं. इन दिनों वह बहुत धूम्रपान कर रहे हैं. वह तंबाकू में कुछ मिलाते हैं. उन्हें इसका इलाज कराना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘आपने यह भी पढ़ा होगा कि वह अफीम की तस्करी में शामिल हैं. वह सिगरेट में चरस मिलाते हैं. वह यह इन दिनों दोनों चीजें कर रहे हैं. इसलिए उनका दिमाग प्रभावित होगा.’
सपा ने यह ताजा हमला केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद किया है कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद सपा की ‘शवयात्रा’ निकलेगी. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि अगले लोकसभा चुनाव में सपा को मात्र चार सीटें ही मिलेंगी.
इसके बाद समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने बेनी प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बेनी को हम गंभीरता से नहीं लेते. रामगोपाल के मुताबिक उन्हें अपने बेटे को न जिता पाने की खीज है.
बेनी बनाम मुलायम
गौरतलब है सारा विवाद बेनी प्रसाद वर्मा के उस बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह यादव गुंडा हैं और उनके संबंध आतंकवादियों से हैं . बाद में उन्होंने संसद में अपने बयान को दोहराया, जिस पर काफी हो-हल्ला मचा.
बाद में इस विवादित बयान पर बेनी प्रसाद वर्मा ने खेद जताया. बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगर मेरी बातों से किसी को दुख हुआ है तो मुझे खेद है.बेनी प्रसाद के खेद जताने के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया था.
हालांकि एक बार फिर दोनों ही पक्षों के ताजातरीन हमलों ने मामले को तूल दे दिया है.