सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से विवादों के चलते सुर्ख़ियों में रहे केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर से मुलायम पर हमला बोला है, लेकिन इस बार बेनी ने सीधे मुलायम का नाम नहीं लिया.
अपने लिए उत्तर प्रदेश में उठे विरोधों को लेकर बेनी ने कहा है कि उनके पुतले जलने से उनकी उम्र बढ़ती है और वो किसी भी तरह से झुकने वाले नहीं हैं.
बेनी ने राहुल गांधी की तारीफों में भी खूब कसीदे पढ़े और कहा कि राहुल के हाथ में देश की बागडोर दिया बिना वो दुनिया से जाने वाले नहीं है और वो अभी बीस साल और राजनीति करेंगे.
पंडित जवाहर लाल नेहरू की तारीफ करते हुए बेनी ने कहा कि नेहरू ने समाज के भले के लिए काफी काम किया था, वही सबसे बड़े समाजवादी थे. आजकल के समाजवादी सिर्फ नाम के हैं.
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए बेनी ने कहा कि एक परिवार को लेकर चलने वाले और उसे ही अहमियत देने वाले लोग समाजवादी नहीं हो सकते.