scorecardresearch
 

बेनी प्रसाद की बर्थडे पार्टी में थिरकीं बार बालाएं

जब पूरा देश इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 36 श्रद्धालुओं की मौत से गमगीन था तब कांग्रेस के नेता बाराबंकी में केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के 73वें जन्मदिन का जश्न बार डांसरों के इर्द-गिर्द नाचते हुए मना रहे थे.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

जब पूरा देश इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 36 श्रद्धालुओं की मौत से गमगीन था तब कांग्रेस के नेता बाराबंकी में केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के 73वें जन्मदिन का जश्न बार डांसरों के इर्द-गिर्द नाचते हुए मना रहे थे.

Advertisement

ये नेता बॉलीवुड की धुनों पर करीब 2 घंटे थिरकते रहे. मजेदार बात तो ये है कि मौका श्री राम वाटिका में 30 गरीब लड़कियों की शादी का भी था. खुद बेनी प्रसाद वर्मा ने 10 साल पहले अपने जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के ‘समूह शादी’ का आयोजन शुरू किया था लेकिन यह पहला मौका था जब बार बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था.


हालांकि बेनी प्रसाद वर्मा इस पर सफाई देने के लिए मौजूद नहीं थे लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बार डांसरों को एक नवविवाहित जोड़े के परिवार ने बुलाया था.

उन्होंने कहा, ‘यह (बार बालाओं का डांस) समूह शादी का हिस्सा नहीं था. एक नवविवाहित जोड़े के परिवार ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए इसका आयोजन किया. तब तक मंत्री जी लौट चुके थे.’

Advertisement


इसके उलट, मुलायम सिंह यादव ने इलाहाबाद भगदड़ में पीड़ितों के सम्मान में अपने भतीजे अंशुल यादव की इटावा के सैफई में सोमवार को हुई शादी बहुत ही सादे समारोह के साथ संपन्न करवाई.

हालांकि इस समारोह के लिए वाराणसी से शहनाई और ऑर्केस्ट्रा पार्टी को किराये पर बुलाया गया था लेकिन हादसे के बाद मुलायम सिंह के परिवार ने समारोह को सामान्य रखने का निर्णय लिया. इसके बाद इस समारोह को म्यूजिक और आतिशबाजी से दूर रखा गया.

अंशुल यादव मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल यादव के बेटे हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी इस समारोह में मौजूद थे. अखिलेश के साथ परिवार ने पूरी सावधानी बरती और समारोह को सादगी से भरपूर रखा गया.

Advertisement
Advertisement