उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बारे में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की आपत्ति जनक टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राजनीति का यह स्तर नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री के साथ ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अखिलेश ने कहा कि राजनीति में कौन कहां पहुंचेगा और कौन लाल किले पर झंडा फहरायेगा, यह फैसला जनता करेगी.
अखिलेश ने कहा, ’मैने जो अखबारों में पढा है, सच्चाई में राजनीति का यह स्तर नहीं होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि राजनीति में जो भी बात कही जाये सम्मानपूर्ण भाषा में कहीं जानी चाहिए और जो शब्द अखबारों में आये है, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम समाजवादी लोग गलत व्यवहार नहीं करते. किसी के बारे में गलत भाषा का भी प्रयोग नहीं करते.’ केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा था, ‘ मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, उन्हें पहले प्रधानमंत्री के निवास पर झाड़ू लगाने वाले का रोजगार पाने की कोशिश करनी चाहिए.’
मुलायम के खिलाफ वर्मा की इस टिप्पणी को कांग्रेस ने अस्वीकार करते हुए कहा कि यह ‘खेदजनक है और पार्टी इससे खुद को पूरी तरह अलग करती है.’
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने दिल्ली में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस तरह की कोई बात कही है लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो यह खेदजनक है. मुलायम सिंह यादव एक बड़े नेता हैं और लंबे समय से सियासत में हैं. बेनी प्रसाद मुलायम सिंह के पुराने दोस्त थे.’ अफजल ने कहा, ‘कांग्रेस इससे खुद को पूरी तरह अलग करती है, उसका इससे कोई लेना देना नहीं है.’