उत्तर प्रदेश के भदोही में दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में एक्सपायर बिस्किट खाने बाद कम से कम 63 बच्चे बीमार हो गए. बिस्किट खाने के बाद विद्यार्थियों के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी. इसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Bhadohi: 63 students at govt run Aashram Paddati Vidyalay suffered abdominal pain&vomiting after eating expired biscuits given to them(2.11) pic.twitter.com/tXFwXtRRBS
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2017
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिस्किट के इकट्ठे के गए नमूनों से पता चला कि वे एक्सपायर हो गए थे. उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्कूल सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा चलाया गया था.
Collected samples of biscuits, found out they were expired. Action will be taken against defaulters: District Admin official #Bhadohi (2.11) pic.twitter.com/MXuQ250NQt
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2017
10 से 14 साल के थे बच्चे
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. सभी खतरे से बाहर हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सतीश सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 साल है.