scorecardresearch
 
Advertisement

Bharat Bandh: नोएडा में किसानों का प्रदर्शन, अमित शाह से मिले किसान नेता

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2020, 12:01 AM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. तमाम विपक्षी दल किसानों के साथ खड़े हैं तो उधर भारत बंद को लेकर एजेंसियों ने तमाम एहतियात बरते रहे हैं. सुरक्षा सख्त है, लेकिन ये भी कोशिश है कि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी ने बंद का समर्थन किया है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि सुधार कानून को क्रांतिकारा बताया और विरोध प्रदर्शन के पीछे विपक्ष पर हमला बोला.

लखनऊ में सपा का प्रदर्शन लखनऊ में सपा का प्रदर्शन
3:00 PM (4 वर्ष पहले)

आज गृह मंत्री से मिलेंगे किसान नेता

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी आज शाम 7 बजे गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक है. हम अभी सिंधु बॉर्डर जा रहे हैं और वहां से हम गृह मंत्री से मिलने जाएंगे.

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क को जाम कर दिया गया. पुलिस ने एंबुलेंस निकालने की गुजारिश की, जिस पर किसान नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से एंबुलेंस के लिए रूट खाली करने के लिए कहा. किसान नेताओं का कहना है कि हम एंबुलेंस को नहीं रोकना चाहते हैं. एंबुलेंस को तुरंत रास्ता दिया जाएगा. 

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

प्रमोद तिवारी को किया गया नजरबंद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को प्रयागराज में नजरबंद किया गया है. घर के बाहर पुलिस लगाई गई है. प्रमोद तिवारी का कहना है कि हम काले अंग्रेजो से लड़ रहे है. उन्होंने भारत बंद को सफल बताया.

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

विधानसभा परिसर में सपा का मौन प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि कानून के विरोध और किसानों के भारत बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी के एमएलसी लखनऊ की विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान राजपाल कश्यप,  सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया,आशु मलिक, उदयवीर सिंह विधानसभा के अंदर मौन धारण कर किसानों के भारत बंद के समर्थन में बैठे हैं.

Advertisement
11:04 AM (4 वर्ष पहले)

संभल-चंदौसी में मंडी-दुकानें खुली

Posted by :- Vishal Kasaudhan

संभल में आज भी नवीन गल्ला मंडी खुली हुई है. फलों और सब्जियों की बिक्री जारी है. संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र में मार्केट खुले हुए हैं. चंदौसी के एक व्यापारी ने कहा कि सरकार जो किसान कानून ला रही है, वह बिल्कुल सही है,लेकिन किसानों को राजनैतिक पार्टियां बरगला रही हैं और राजनीति कर रही हैं.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

बागपत जनपद की सीमाएं सील

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत बंद को लेकर बागपत में पुलिस अलर्ट मोड पर है. जनपद की सीमाओं को सील कर दिया है और चेकिंग अभियान करते हुए चौराहों और हाईवे पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. बागपत में कई संगठनों ने भारत बंद को समर्थन दिया है, लेकिन बागपत पुलिस अलर्ट मोड पर है. 
 

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

बाराबंकी में सपा-कांग्रेस के सभी नेता नजरबंद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बाराबंकी में किसान यूनियन के सभी संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में हुंकार भरा. सपा-बसपा और वकीलों के संगठनों ने भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया है. जिले में अराजकता और माहौल खराब ना हो, इसके लिए जिला-प्रशासन ने सपा बसपा-कांग्रेस और कई किसान नेताओं को उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया है.

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के घर के बाहर पुलिस मुस्तैद है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के घर के बाहर भी भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है और इन सभी नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया है. बाराबंकी में सुबह खुलने वाले बाजार अभी बंद है और भारत बंद का असर बाराबंकी में दिख रहा है. हालांकि बाजारों में पुलिस गश्त कर रही है.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

वाराणसी DM ऑफिस पर सपा नेताओं ने जड़ा ताला

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बात करें तो वहां पर भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए भारत बंद का आवाहन किया और कलेक्ट्रेट ऑफिस में जमकर नारेबाजी की.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज में सपा नेताओं का प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

यूपी में कुछ जिलों में किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद हेतु विपक्षी पार्टियां, सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतर रही हैं. यूपी के प्रयागराज में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर जमकर नारेबाजी की और ट्रेन की पटरी पर लेट गए.

Advertisement
9:52 AM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ में नहीं दिख रहा है बंद का असर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. ट्रैफिक और दुकानें खुली हुई हैं. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

8:31 AM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज में रोकी गई ट्रेन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत बंद को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है. वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के सामने पटरी पर प्रदर्शनकारी लेट गए हैं.

7:55 AM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी धारा-144 लागू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों के भारत बंद को देखते हुए लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा. लखनऊ के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया.

Advertisement
Advertisement