scorecardresearch
 

छुट्टी पर गए BHU के वीसी त्रिपाठी, छात्राओं पर लाठीचार्ज से हुआ था बवाल

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें छुट्टी पर जाने को कहा जाता है तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे. पिछले दिनों बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद विवाद बढ़ गया था और वीसी त्रिपाठी को दिल्ली भी तलब किया गया था.

Advertisement
X
बीएचयू में पिछले सप्ताह हुआ था बवाल
बीएचयू में पिछले सप्ताह हुआ था बवाल

Advertisement

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें छुट्टी पर जाने को कहा जाता है तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे. पिछले दिनों बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद विवाद बढ़ गया था और वीसी त्रिपाठी को दिल्ली भी तलब किया गया था.

बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ और उसके विरोध में उतरे छात्र-छात्राओं पर पुलिसिया लाठी चार्ज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर विवाद को सुलझाने के निर्देश दिए थे. इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय ने बीएयू के नए नामों की तलाश भी शुरू कर दी है. बीएचयू परिसर में हुई हिंसा से निपटने को लेकर विवाद में रहे यूनिवर्सिटी के वीसी जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है.

Advertisement

शुक्रवार को यूनिवर्सिटी हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर ओंकारनाथ सिंह समेत 20 लोगों को तलब भी किया था. हालात बिगड़ने के बाद ओंकारनाथ सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. साथ ही रायना सिंह को यूनिवर्सिटी का नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है. छात्राओं पर लाठीचार्ज से उपजे विवाद के बीच यूनिवर्सिटी को महिला चीफ प्रॉक्टर मिली.

बीएचयू हिंसा में क्राइम ब्रॉन्च की ओर से 10 छात्रों को नोटिस भी जारी किया गया है. यूपी सरकार की दखल के बाद बीएचयू परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता करने के निर्देश दिए गया हैं ताकि भविष्य में छात्राओं की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही ना हो और यूनिवर्सिटी की छवि पर कोई सवालिया निशान न खड़े हो सकें.

Advertisement
Advertisement