scorecardresearch
 

इफ्तार पार्टी को लेकर BHU में बढ़ा विवाद- यूनिवर्सिटी के सामने छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

वाराणसी के बीएचयू में आयोजित हुई इफ्तार पार्टी के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. छात्रों के एक गुट ने यूनिवर्सिटी के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया है और जमकर नारेबाजी की है.

Advertisement
X
यूनिवर्सिटी के सामने छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
यूनिवर्सिटी के सामने छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इफ्तार पार्टी में कुलपति के जाने पर विवाद
  • पुतला फूंका, जय श्री राम के नारे लगाए गए

वाराणसी में बीएचयू के महिला महाविद्यालय में इफ्तार पार्टी को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को महिला महाविद्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ था. कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी उसमें शामिल हुए थे. अब उस इफ्तार को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हुआ है. ये छात्र इस इफ्तार आयोजन का विरोध कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी के सामने उनके द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है.

Advertisement

सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर आए और उन्होंने इफ्तार पार्टी का जमकर विरोध किया. छात्रों की तरफ से ये भी मांग उठा दी गई कि कुलपति को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि लंबे समय से यूनिवर्सिटी में कभी भी रोजा इफ्तार नहीं रखा गया था. लेकिन अचानक से इसका आयोजन होना और सीधे कुलपति का वहां पहुंच जाना ठीक नहीं है.

लेकिन कॉलेज प्रशासन के मुताबिक इफ्तार का आयोजन होना महिला महाविद्यालय की परंपरा रही है और सिर्फ कोरोना की वजह से दो साल तक इसका आयोजन नहीं हुआ था. छात्र इन तथ्यों को नकार रहे हैं. उनकी तरफ से ना सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया बल्कि कुछ छात्रों ने यहां तक कहा कि वे बीएचयू को जेएनयू नहीं बनने देंगे. बता दें कि हाल ही में जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में नॉन वेज खाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया था. तब क्योंकि रामनवमी का मौका था. फिलहाल खबर लिखे जाने तक बीएचयू में मामले को शांत करा लिया गया है. प्रदर्शनकारी छात्र भी अपने निवास में जा चुके थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement