scorecardresearch
 

BHU मामले में क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर समेत 20 लोगों को किया तलब

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर प्रो. ओंकारनाथ सिंह समेत 20 लोगों को तलब किया है. सभी से 3 दिनों के अंदर घटना के संबंध में मौखिक या लिखित रूप में जानकारी देने को कहा गया है.

Advertisement
X
BHU विवाद (फाइल फोटो)
BHU विवाद (फाइल फोटो)

Advertisement

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर प्रो. ओंकारनाथ सिंह समेत 20 लोगों को तलब किया है. सभी से 3 दिनों के अंदर घटना के संबंध में मौखिक या लिखित रूप में जानकारी देने को कहा गया है. बता दें कि हालात बिगड़ने के बाद ओंकारनाथ सिंह ने इस्तीफा दे दिया था.

अब मिली महिला प्रॉक्टर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज और बवाल के बाद कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी गुरुवार को माहौल को शांत करने के लिए त्रिवेणी महिला छात्रावास पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं. डॉ. रायना सिंह को यूनिवर्सिटी का नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है. छात्राओं पर लाठीचार्ज से उपजे विवाद के बीच यूनिवर्सिटी को महिला चीफ प्रॉक्टर मिली हैं.

जारी हुआ है हेल्पलाइन नंबर

बीएचयू प्रबंधन ने महिला सुरक्षा के तहत वूमेन ग्रीवेंस सेल के तहत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है- 8004922000. इसके अलावा एक मेल आईडी भी जारी किया है- wgcbhu@gmail.com इसके तहत जो भी छात्रा या महिला शिकायत करती है इस पर 10 मिनट के अंदर विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्यवाही करेगा.

Advertisement

योगी ने बताई बाहरी साजिश

बीएचयू मामले पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसमें बाहरी लोगों का हाथ है, इसे प्लान किया गया है. सीएम ने कहा कि इसे इसलिए बढ़ाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का एजेंडा डिरेल हो सके. आजतक से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पास उन सभी लोगों की की फेहरिस्त है जो अराजक तत्व में शामिल हैं, हमारे कैमरे में सभी के चेहरे कैद हैं.

क्या था मामला?

बीएचयू कैंपस के बाहर छात्राएं बीते शुक्रवार से छेड़छाड़ के विरोध में धरने पर बैठी थीं. इसके बाद शनिवार शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बीएचयू में हुई हिंसा और तनाव पैदा होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दशहरा अवकाश अकादमिक कैलेंडर से एक दिन पहले ही घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर वाराणसी के साथ-साथ दिल्ली समेत देश भर में प्रदर्शन हुए थे. यूपी सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement
Advertisement