scorecardresearch
 

वाराणसीः PM मोदी ने जिस MCH विंग का उद्धाटन किया, 24 घंटे में गिर गई फॉल्स सीलिंग, प्रशासन का इनकार

पीएम मोदी ने बीएचयू अस्पताल के MCH विंग में तीसरी लहर को लेकर चिकित्सकों को संबोधित भी किया था. इसी इमारत के OPD की फॉल्स सीलिंग के गिरने की खबर पीएम के कार्यक्रम के बाद 24 घंटे के अंदर ही सामने आने से हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
बीएचयू अस्पताल के MCH विंग में फॉल्स सीलिंग के गिरने की खबर
बीएचयू अस्पताल के MCH विंग में फॉल्स सीलिंग के गिरने की खबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फॉल्स सीलिंग के गिरने की कोई दुर्घटना नहीं हुईः अधीक्षक प्रो केके गुप्ता
  • पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान 284 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था
  • पीएम का कार्यक्रम हॉल एरिया में था, फाल्स सीलिंग गिरने की खबर OPD की

करीब साढ़े 45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार बीएचयू अस्पताल का एमसीएच विंग यानी मातृ-शिशु केंद्र जिसका जिसका न केवल उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 1,583 करोड़ में शामिल परियोजनाओं में से किया था, बल्कि वहां खुद पहुंचकर डॉक्टरों के साथ तीसरी लहर के लिए जागरूकता वाले कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उस MCH विंग के एक हिस्से की फॉल्स सीलिंग 24 घंटे के अंदर गिर गई.

Advertisement

MCH विंग के एक हिस्से की फॉल्स सीलिंग के गिरने की खबर से हड़कंप मच गया, लेकिन इस उहापोह पर बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने अंकुश लगाते हुए किसी तरह की दुर्घटना या अचानक फॉल्स सीलिंग गिरने की बात से इनकार करते हुए वहां बचे काम को पूरा करने की बात बताई.

पीएम मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने न केवल 1,583 करोड़ की लागत से बनकर तैयार कुल 284 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया बल्कि उन नई उद्घाटन होने वाली योजनाओं को देखने पीएम मोदी खुद भी गए. 

इसमें एक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर था तो दूसरा बीएचयू अस्पताल का MCH विंग या मातृ-शिशु केंद्र, जो साढ़े 45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था.

MCH विंग में PM मोदी ने दिया था भाषण

Advertisement

पीएम मोदी ने यहां तीसरी लहर को लेकर चिकित्सकों को संबोधित भी किया था. इसी इमारत के OPD की फॉल्स सीलिंग के गिरने की खबर पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद 24 घंटे के अंदर ही सामने आने से हड़कंप मच गया.

इसे भी क्लिक करें --- काशी को मिला ‘रुद्राक्ष’, पीएम मोदी ने ऐसे किया दोस्त शिंजो आबे को याद

दरअसल, पीएम मोदी का कार्यक्रम हॉल एरिया में था, जबकि नवनिर्मित भवन की फॉल्स सीलिंग के गिरने की खबर OPD की थी. हालांकि घटना के बाद ही वहां आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई और बीती रात तक सारा कुछ बनकर ठीक भी हो गया, लेकिन इस बारे में बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता ने बताया कि फॉल्स सीलिंग के गिरने की कोई दुर्घटना नहीं हुई है, बल्कि वहां बचा हुआ काम पूरा हो रहा था और उसी दौरान कुछ फॉल्स सीलिंग हटी थी.

चूंकि एसपीजी पीएम के कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी की अनुमति नहीं देती है. इसलिए OPD एरिया से सीसीटीवी का तार हटा दिया गया था, जिसको बचे काम के तहत CPWD कर रही थी. इसके अलावा एयर कंडीशनर के डक और टेलीफोन के तार को भी फॉल्स सीलिंग हटाकर पूरा किया जा रहा था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement