scorecardresearch
 

ब्राह्माणों पर क्या बोलकर फंसे CM भूपेश बघेल के पिता, जानें इसका लखनऊ कनेक्शन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती है. जिस बयान को लेकर रायपुर में नंद कुमार बघेल पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसका लखनऊ कनेक्शन आपको हम बताते हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में भी मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी
  • रायपुर पुलिस टीम भी करेगी लखनऊ का दौरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर रायपुर के डीडी नगर थाने में आईपीसी की धारा 505 और 153ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमा सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से दर्ज कराया गया. जिस बयान को लेकर नंद कुमार बघेल पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसका लखनऊ कनेक्शन आपको हम बताते हैं.

Advertisement

दरअसल, 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल लखनऊ में थे. निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए नंद कुमार बघेल शिक्षक भर्ती में गलत आरक्षण प्रक्रिया अपनाने पर धरना दे रहे युवाओं के बीच पहुंचे और उनका समर्थन किया. नंद कुमार बघेल ने इसी धरना प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया.

नंद कुमार बघेल ने क्या कहा था?

नंद कुमार बघेल ने कहा था, 'हमारा मकसद है कि जिसका वोट उसका राज, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, इस आंदोलन को हम करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, वो परदेसी हैं, विदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हो.'

नंद कुमार बघेल ने कहा था, 'ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं और हमको अछूत मानते हैं, हमारे सारे अधिकार वो छीन रहे हैं और इसलिए उनसे लड़ाई जरूरी है. हर समाज से हम प्रस्ताव करके ब्राह्मणों का बॉयकाट करने के लिए गांव में घुसने दिया जाए, सरपंचों को कहेंगे कि ब्राह्मणवाद का विरोध करें.'

Advertisement

रायपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

नंद कुमार बघेल के इसी बयान पर रायपुर में सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुतला फूंका गया और जिसके बाद डीडी नगर थाने में सर्व ब्राह्मण समाज की तहरीर पर नंद कुमार बघेल पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. 

पिता पर एफआईआर दर्ज होने के बाद नंद कुमार बघेल के मुख्यमंत्री बेटे भूपेश बघेल ने साफ कह दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, धर्म, हर वर्ग, हर समुदाय की भावनाओं की कद्र करती है, हमारे लिए कानून सबसे ऊपर है.

लखनऊ में भी बढ़ा पारा

वहीं दूसरी तरफ रायपुर में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला बढ़ा तो लखनऊ में भी तमाम हिंदूवादी संगठन के लोग व ब्राह्मणवादी नेता नंद कुमार बघेल के इस बयान पर नाराज हैं. माना जा रहा है कि रायपुर के बाद लखनऊ में भी नंद कुमार बघेल के इस बयान पर एफआईआर दर्ज हो सकती है.

फिलहाल इस मामले के लिए रायपुर पुलिस ने एक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में जांच टीम गठित कर दी है. जल्द रायपुर पुलिस की टीम लखनऊ पहुंचकर नंद कुमार बघेल के दिए इस बयान पर 30 अगस्त को नंद कुमार बघेल के साथ मौजूद लोगों के बयान दर्ज करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement