scorecardresearch
 

अमिताभ बच्‍चन बनेंगे लायन सफारी के ब्रांड एंबेसडर!

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, इन दिनों टीवी पर दिखने वाले एक विज्ञापन की तर्ज पर अमिताभ मुलायम के गृह जिले इटावा में बन रहे मेगा प्रोजेक्ट की ब्रांडिंग कर सकते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्‍चन
अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, इन दिनों टीवी पर दिखने वाले एक विज्ञापन की तर्ज पर अमिताभ मुलायम के गृह जिले इटावा में बन रहे मेगा प्रोजेक्ट की ब्रांडिंग कर सकते हैं.

Advertisement

प्रदेश के जंतु उद्यान राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव जल्द ही सरकार के मेगा प्रोजेक्ट के लिए इस प्लान को सीएम अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने रखेंगे. डॉ. एसपी यादव कहते हैं, 'अमिताभ बच्‍चन को भी वन्य जीवों से ठीक उसी तरह प्‍यार है जैसे हमारे नेताजी और सूबे के युवा सीएम अखिलेश यादव को है. हालांकि सफारी प्रोजेक्ट यूं भी हिट है, लेकिन किसी न किसी स्‍तर पर अमिताभजी को भी प्रोजेक्ट से जोडऩे पर मुख्यमंत्री और नेताजी से चर्चा करूंगा.'

गुजरात से आएगा बब्‍बर शेर
उन्‍होंने बताया कि बदले प्लान के तहत सरकार जनवरी-फरवरी की बजाय इसी माह सफारी को शुरू करने की तैयारी में है. गुजरात से चार बब्बर शेरों को लाए जाने और कानपुर-लखनऊ जू में रह रहे चार शेरों को सफारी में उतारे जाने के लिए केंद्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण की मंजूरी का इंतजार है. शेरों को दिसंबर में ही उतारा जाना है. दोनों ही प्राणी उद्यानों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन मामला प्राधिकरण की अनुमति के कारण अटका हुआ है.

Advertisement
Advertisement