वो सिरफिरा आशिक हर कीमत पर अपनी महबूबा से शादी करना चाहता था और इसी चाहत ने उसे अपनी माशूका का कातिल बना दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
बिजनौर के फरीदपुर भोगी इलाके की सुहानी को उसी के प्रेमी मिंटू ने जिंदा जला दिया. वजह थी शादी न हो सकना. दरअसल, अंतरेश नाम की लड़की का रिश्ता 20 दिसंबर 2012 को मोनू से हुआ था. 2 जून 2013 को मोनू ने अंतरेश के परिवार से दहेज़ की मांग कर डाली. अंतरेश के परिवार ने इसी बात को लेकर रिश्ता तोड़ दिया. सुहानी, अंतरेश की छोटी बहन थी और मिंटू, मोनू का छोटा भाई.
मोनू का रिश्ता टूटने से मिंटू परेशान हो गया था, क्योंकि मिंटू अंतरेश की छोटी बहन सुहानी से प्यार कर बैठा था और अपनी शादी के सपने देखने लगा था. दोनों फ़ोन पर बातें भी करते थे. मिंटू के बड़े भाई का रिश्ता टूटने के बाद जब मिंटू के प्यार पर बंदिशें लगने लगीं तो उसने खौफनाक कदम उठाने का फैसला कर लिया.
मिंटू ने अपनी प्रेमिका सुहानी को जिंदा जलाने का फैसला किया और अपने इस मंसूबे में वह कामयाब भी भी गया. मिंटू 12 जुलाई की दोपहर को प्रेमिका के घर जा पहुंचा और घर में अकेला देख सुहानी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसको आग के हवाले कर दिया. इसके बाद मिंटू मौके से फरार हो गया.
बुरी तरह जलने की वजह से इलाज के दौरान बीती रात सुहानी ने दम तोड़ दिया, पुलिस के मुताबिक भाई का रिश्ता टूटने और प्रेमिका की शादी ठुकराने को लेकर बदले की आग में ही मिंटू और उसके दो साथियों ने सुहानी को जिंदा जलाया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गयी है.