उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के 70 गांव उत्तराखंड का हिस्सा होना चाहते हैं. इस पर चर्चा के लिए उन्होंने भिक्कावाला गांव में महापंचायत का भी आयोजन किया.
गांववालों का आरोप है कि अखिलेश सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. यहां के लोगों का मानना है कि उनकी मांगों और जरूरतों को लगातार दरकिनार कर सरकार उन्हें विकास से दूर रख रही है. इसलिए सबने मिलकर फैसला किया को वो उत्तराखंड में शामिल कर लिए जाएं.
महापंचायत में फैसला हुआ कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगे. बैठक में मौजूद पंडित मनमोहन ने कहा, 'सीमा पर मौजूद गांव के लोग रोजी रोटी कमाने उत्तराखंड जाते हैं. इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि हमें इसी राज्य में शामिल कर लिया जाए ताकि हमें उन योजनाओं और स्कीम का फायदा मिले जिनसे यूपी सरकार हमें महरूम रख रही है.'
जिन 70 गांव ने मांग को समर्थन दिया है उनमें मीरापुर, त्रिलोकपुर, खुशहालपुर शामिल हैं.