दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना पुलिस के डर के किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है. नोएडा के सेक्टर 45 में मंगलवार की देर शाम ऐसा ही मामला देखने को मिला. बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 45 के पास सदरपुर गांव के पूर्व प्रधान सुरेंदर सिंह चौहान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
घटना उस समय की है, जब सुरेंदर अपने ऑफिस सेक्टर 46 से देर शाम अपने घर सेक्टर 45 जा रहे थे. रास्ते में बाइक पर सवार 2 लड़कों ने ओवरटेक करके उनकी गाड़ी को रुकवाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली सुरेन्द्र के कंधे में लग गयी. आसपास के लोगों ने घायल सुरेंदर को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां सुरेंदर का इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी.
घायल सुरेन्द्र के परिवारवालों की मानें तो सुरेंदर प्रोपर्टी का काम करते हैं और सुरेन्द्र के साथ कुछ लोगों ने बईमानी की थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी. उन लोगों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करवाया गया था और ये लोग जेल भी गये थे. जब जेल से छूटकर आये तो सुरेन्द्र को जान मारने की धमकी भी दी गयी थी, हो सकता है कि उन्हीं लोगों का काम हो. वहीं मौके पर पहुंची थाना 39 पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के समय आसपास बैठे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
नोएडा में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है, नोएडा में आये दिन बदमाशों के द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. नोएडा पुलिस सिर्फ जांच में लगी रहती है. फिलहाल इस मामले में नोएडा पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. अब देखना ये है कि नोएडा पुलिस कब तक सुरेन्द्र पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ पाती है.