scorecardresearch
 

गुजरात के अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी ने यूपी से राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है. बीजेपी की मिस्ट्री लेडी अरबपति प्रीति महापात्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके बाद यह तय है कि यूपी से राज्यसभा उम्मीदवारों का चुनाव अब 11 जून को वोटिंग के जरिए होगा.

Advertisement
X
कई राज्यों में एनजीओ चलाती हैं प्रीति महापात्रा
कई राज्यों में एनजीओ चलाती हैं प्रीति महापात्रा

Advertisement

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है. बीजेपी की मिस्ट्री लेडी अरबपति प्रीति महापात्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके बाद यह तय है कि यूपी से राज्यसभा उम्मीदवारों का चुनाव अब 11 जून को वोटिंग के जरिए होगा. इससे पहले सभी पार्टियों के कैंडिडेट्स का निर्विरोध चुना जान तय माना जा रहा था. अब प्रीति के मैदान में कूदने की वजह से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

कौन हैं प्रीति महापात्रा
प्रीति महापात्रा हैं कौन जिन्होंने रातों-रात यूपी की राजनीति में हड़कंप मचा दिया. बताते चलें कि प्रीति महापात्रा गुजरात से हैं. उनके पति अरबपति बिजनेसमैन हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने उन्हें यहां मैदान में उतारा है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन का पर्चा भरा. महापात्रा ने कहा कि हम यूपी की सेवा करने आए हैं. उन्होंने कहा कि जो मेरी संस्था है वह देश के लिए काम करती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

एनजीओ चलाती हैं प्रीति महापात्रा
प्रीति महापात्रा ने कहा कि मैं यूपी की सेवा करने आई हूं. मैं एनजीओ की तरह काम करती हूं. उन्होंने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार होने से इनकार कर दिया. वोटों के गणित पर उन्होंने कहा है कि सब कुछ सोच कर ही नामांकन दाखिल किया है.

कई राज्यों में काम करती है प्रीति की संस्था
प्रीति महापात्रा गुजरात के बड़े बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा की पत्नी हैं. वह कृष्णलीला फाउंडेशन नाम की एक गैरसरकारी संस्था भी चलाती हैं. साथ ही खुद भी बिजनेस करती हैं. उनका यह फाउंडेशन टॉयलेट मिशन के तहत कई राज्यों में काम करती है. मुख्य रूप से गुजरात, महाराष्ट्र और ओड़िशा में सक्रिय है. प्रीति हाल ही में नवसारी जिले में 10 हजार टॉयलेट बनवाकर सुर्खियों में आई थीं.

सपा से निष्कासित विधायक का भी समर्थन
इस दौरान सपा से निष्कासित नेता और विधायक रामपाल भी प्रीति का समर्थन करते दिखाई पड़े. रामपाल ने कहा कि हम पार्टी से हटकर प्रीति का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पार्टी से निष्कासित हैं. अगर मौका मिलेगा तो हम स्वतंत्र तौर पर कुछ भी कर सकते हैं. जनता ने हमारा सम्मान किया अब जो भी हमारा सम्मान करेगा. हम उसका सम्मान करेंगे. सभी दलों में दलदल हैं. इसलिए अपना प्रत्याशी निर्दल है.

Advertisement

बीजेपी की तरफ से पहले आया था प्रीति का नाम
जानकारी के मुताबिक बीजेपी पहले प्रीति महापात्रा का नाम ही राज्यसभा के लिए फाइनल कर रही थी. मगर चुनाव से ठीक पहले गुजरात की इस अरबपति महिला को यूपी से चुने जाने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो जातीं, लिहाजा प्रीति महापात्रा का निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया गया. बीजेपी के बचे हुए वोटों के साथ कांग्रेस और बाकी दलों में सेंधमारी करने के लिए इस अरबपति उद्योगपति के समर्थक लखनऊ पहुंच गए हैं. चर्चा है कि खरीद फरोख्त के जरिए जोर आजमाइश की जाएगी. प्रीति को कुछ बीजेपी विधायकों का भी समर्थन मिल सकता है. अगर बीजेपी अपनी रणनीति में कामयाब हो जाती है तो कांग्रेस के उम्मीदवार कपिल सिब्बल के लिए भारी परेशानी खड़ी हो सकती है.

प्रीति के पति गुजरात में एक बड़े उद्योगपति हैं
प्रीति के पति के हर पार्टी में समर्थक बताए जाते हैं. अब प्रीति के चुनाव लड़ने से राज्यसभा में वोटिंग होना तय हो गया है. उन्होंने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. उनके नामांकन में बीजेपी को दिन रात कोसने वाले पीस पार्टी के डॉ. अय्यूब और बीजेपी के राधामोहन दास साथ दिखे. सपा से निष्कासित विधायक रामपाल यादव भी प्रीति के साथ थे. प्रीति के सलाहकारों ने कांग्रेस और लोकदल पर भी निगाह गड़ा दी है. इन दोनों दलों ने अपने-अपने विधायकों की घेराबंदी भी शुरू कर दी है, जिससे उनके यहां बगावत को रोका जा सके.

Advertisement
Advertisement