scorecardresearch
 

यूपी में स्वाइन फ्लू के कहर के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक, अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू की मुसीबत बरकरार रहने के बीच बर्ड फ्लू के रूप में एक नई आफत आन पड़ी है और अमेठी में इस फ्लू की पुष्टि के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
X
Hens (File)
Hens (File)

उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू की मुसीबत बरकरार रहने के बीच बर्ड फ्लू के रूप में एक नई आफत आन पड़ी है और अमेठी में इस फ्लू की पुष्टि के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement

मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बर्ड फ्लू के असर को न्यूनतम करने के लिये निरोधात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

यह अलर्ट विशेषज्ञों की उस चेतावनी के मद्देनजर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अमेठी में 350 मुर्गे-मुर्गियों, बत्तखों और चूजों की मौत बेहद तीव्र एवियन इंफ्लुएंजा के आक्रमण की तरफ इशारा करती है.

मालूम हो कि अमेठी के चांदगढ़ और सारे का पुरवा गांवों में पिछले छह-सात मार्च को 350 मुर्गे-मुर्गियों, चूजों और बत्तखों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई थी.

विभिन्न जिलों को जारी अलर्ट में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में स्वास्थ्य विभाग, पशुधन, पंचायती राज और नगर विकास विभागों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम बनाई जाए, ताकि बर्डफ्लू पर प्रभावी अंकुश के लिये कार्य योजना तैयार की जा सके.

Advertisement
Advertisement