पालतू बने पक्षियों खासकर मुर्गे में पाए जाने वाले इन्फ्लूएंजा-1 वायरस के प्रकोप से फैलने वाली बीमारी बर्ड फ्लू के पड़ोसी राज्य नेपाल के रास्ते देश में प्रवेश की आशंका पर गृह मंत्रालय के कान खड़े हो गए हैं. पिछले एक महीने से बर्ड फ्लू की बीमारी नेपाल की राजधानी काठमांडू से लेकर चितवन तक में कहर बरपा रही है और अब इसके यूपी के सीमावर्ती राज्यों के जरिए देश में दाखिल होने की आशंका जताई गई है.
गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर सरहद पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को मुर्गे का मांस और अंडा न खाने को कहा है.
भारत और नेपाल के बीच 200 किलोमीटर लंबी खुली सीमा की जद में लखीमपुर, पीलीभीत, बलरामपुर, बहराइच, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले आते हैं. बर्ड फ्लू फैलने के बाद नेपाल सरकार अपनी सीमा में मौजूद पोल्ट्री फार्मों में मौजूद मुर्गों को नष्ट करने का अभियान चला रही है.
गृह मंत्रालय के अधिकारियों को आशंका है कि नेपाल के पोल्ट्री फार्म से मुर्गे और अंडे तस्करी के जरिए यूपी के जिलों में पहुंचाए जा सकते हैं.
सिद्धार्थनगर के डीएम एसपी मिश्र बताते हैं कि पिछले हफ्ते भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने मुर्गे की तस्करी पर नजर रखने की मांग की थी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले में एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.