scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी ने भरी सरकारी उड़ान!

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी मौलाना नजीर को राजकीय विमान से लखनऊ बुलाने और उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने से उठे विवाद के बाद समाजवादी सरकार संतुलन बनाने की कवायद में जुट गई है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी मौलाना नजीर को राजकीय विमान से लखनऊ बुलाने और उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने से उठे विवाद के बाद समाजवादी सरकार संतुलन बनाने की कवायद में जुट गई है.

Advertisement

सोमवार, 25 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दूसरे पक्ष से दंगे के आरोपी बलियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत को भी राजकीय विमान से लखनऊ बुलाकर मुलाकात की. टिकैत के सहारे दंगों के इतर पश्चिमी यूपी में किसानों की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश हुई.

टिकैत की मांग पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि किसान आंदोलन के तहत दर्ज मुकदमों को वापसी पर सरकार विचार करेगी. गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर मिल मालिकों से वार्ता करने की बात कही. नरेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने गन्ना का समर्थन मूल्य हरियाणा और उत्तराखंड की तरह बढ़ा कर 300 रुपये करने की मांग की.

Advertisement
Advertisement