बीजेपी चीफ अमित शाह शुक्रवार को धम्म चेतना यात्रा के समापन समारोह में कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी सरकार और मुलायम परिवार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, 'अखिलेश यादव अपने घर को नहीं संभाल पा रहे हैं. यूपी को कैसे संभालेंगे. अखिलेश पहले अपना कुनबा ठीक कर दें, फिर उत्तर प्रदेश को देखें.
कार्यक्रम का आयोजन पालिका स्टेडियम में किया गया. इसमें दलित समाज के लोगों को भी बुलाया गया था. इस दौरान धम्म चेतना यात्रा के 110 लोगों को बीजेपी चीफ ने सम्मानित भी किया.
अमित शाह ने और क्या कहा?
-आजादी से आजतक कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया. बीजेपी की जहां-जहां सरकार बनी, वहां-वहां हमने अंबेडकर का सम्मान किया. नरेंद्र मोदी ने चुन-चुनकर बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतीक और स्मारकों का उद्धार किया.
-मायावती से पूछता हूं, जब कांशीराम ने आपको वारिस घोषित किया, तब आपकी और आपके भाई-बंधुओं की संपत्ति कितनी थी? आज आपकी संपत्ति कितनी है? दिल्ली में मायावती तक आवाज पहुंचनी चाहिए, जिन्होंने धम्म चेतना यात्रा का विरोध किया था.
-जिन्होंने मायावती को आशीर्वाद दिया था, वो सभी भदंत दुखी हैं. बीएसपी ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों का कल्याण करने के लिए सरकार बनाई थी. मायावती की जमीन बढ़ी. सरकार बनी और भदंत वहीं का वहीं रह गया.
-सपा आती है तो प्रताड़ना और बीएसपी आती है तो शोषण होता है. बीजेपी आती है तो विकास होता है.
Daliton ke liye agar koi party hai jo kaam karti hai toh vo BJP hai: Amit Shah
— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2016
-मोदी जी सबको आगे बढ़ाना चाहते हैं. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे चलना चाहते हैं. यूपी का विकास बीजेपी के अलावा और कोई नहीं कर सकता.
जो भी योजनाएं बनाई गईं, उनके केंद्र बिंदु में दलित और गरीब थे. दलितों और गरीबों को रोजगार, स्वरोजगार देने का काम किया गया.
-जनधन, उज्जवला, जैसी योजनाएं भारत सरकार की देन है. मोदी जी के नेतृत्व में हम यूपी को भी आगे बढ़ा सकते हैं.
छह महीने से चल रही थी धम्म चेतना यात्रा
बौद्ध धर्म के मानने वाले अनुयायियों की यह धम्म चेतना यात्रा करीब छह महीने से उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में घूम रही है. आज यह यात्रा कानपुर पहुंची, जहां इसका समापन हुआ.लोगों में जन चेनता और धार्मिक उदारता जगाने के उद्देश्य से ये यात्रा निकाली गई थी.