scorecardresearch
 

जेपी नड्डा का दो दिवसीय यूपी दौरा, सांसदों-विधायकों संग करेंगे बैठक, जानें पूरा कार्यक्रम

जेपी नड्डा गुरुवार को दोपहर 01.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद शाम को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो- पीटीआई)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का दो दिवसीय यूपी दौरा
  • सांसदों-विधायकों संग करेंगे बैठक
  • बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भी करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP NAdda) गुरुवार (21 जनवरी) से उत्तर प्रदेश के दो दिन के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह संगठन की बैठक में शामिल होंगे साथ ही कई अहम कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. नड्डा 22 जनवरी को लखनऊ में सोशल मीडिया वालंटियर्स एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने के साथ बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. 

Advertisement

जानिए पूरा कार्यक्रम 

बता दें कि जेपी नड्डा गुरुवार को दोपहर 01.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद कल शाम को ही 04.00 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय, लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद वह बीजेपी नेता व यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. रात 09.00 बजे वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में ही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक करेंगे.

22 जनवरी का है ये प्रोग्राम 

अगले दिन, 22 जनवरी को जेपी नड्डा सुबह 09.45 बजे चिनहट ग्रामीण (लखनऊ) की मंडल बैठक करेंगे. इसके बाद 11.00 बजे वह सीएमएस. विस्तार, लखनऊ में राजधानी और जिला के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.30 बजे बीजेपी अध्यक्ष, पार्टी कार्यालय में अवध एवं कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल होंगे.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक

22 जनवरी को ही जेपी नड्डा 03.00 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में अवध क्षेत्र के बीजेपी सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक कर, शाम 04.00 बजे इसी जगह सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करेंगे. फिर शाम 05.30 बजे वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 


Advertisement
Advertisement