उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिस के रवैये पर 'आज तक' के स्टिंग में हुए खुलासे पर बीजेपी ने आक्रामक रुख अपना लिया है. पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग की है.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, संजीव बालियान, कृष्णा राज, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में कानून व्यवस्था पर अखिलेश सरकार को घेरा. इन सभी नेताओं का कहना है कि राज्य की पुलिस भी अपराधों में शामिल है और उनको सरकार का संरक्षण हासिल है. नेताओं ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव सरकार चलाने में नाकाम है, इसलिए उनको तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस भी हुई हमलावर
उधर, कांग्रेस ने भी यूपी सरकार को नाकाम बताया है. पार्टी का कहना है कि आए दिन प्रदेश में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जिनको रोक पाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी कहती हैं, 'यूपी में सरकार कौन चला रहा है, यह सबको पता है. सब जानते हैं कि पुलिस किसके इशारे पर काम कर रही है. पुलिस को सुविधाएं नहीं दी गई हैं. किस ढंग से उनसे काम लिया जा रहा है.'
मीडिया पर बरसे रामगोपाल
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने उल्टा मीडिया पर ही आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मीडिया का ध्यान सिर्फ यूपी पर है. रामगोपाल का कहना है कि मीडिया का कैमरा जो दिखाना चाहता है, वह दिखा देता है. वह कहते हैं, 'मीडिया सिर्फ यूपी की घटनाओं को दिखाता है. देश में और भी कई जगह ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन वहां मीडिया की नजर नहीं जाती. अखिलेश सरकार ने तुरंत कार्यवाही की है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.