भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश पर नजर गड़ाये बैठी है. बीजेपी का कहना है कि यूपी उसके लिये बेहद उपजाऊ जमीन है और यहां का मौसम बीजेपी के पक्ष में हैं. आने वाले 2014 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिये बीजेपी नें अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है.
इसी रणनीति के तहत प्रदेश के लोकसभा चुनाव के प्रभारी अमित शाह और भाजपा नेता वेंकैया नायडू मंगलवार को लखनऊ में थे. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये आयोजित होने वाली रैलियों, सम्मेलनों और चुनावी यात्राओं पर चर्चा की गयी. साथ ही भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की प्रदेश में 19 अक्टूबर को कानपुर, 25 अक्टूबर को झांसी और 8 नवंबर को बहराइच में होने वाली रैलियों की तैयारियों की भी समीक्षा की. साथ ही इस बार भाजपा लोकसभा चुनावों के लिये अपने कैंपेन को सोशल मीडिया के जरिये भी मजबूत करने में जुट गयी है.
भाजपा नेता वेंकैया नायडू के मुताबिक पार्टी हर जिले में 25 लोगों की एक टीम बनाएंगे जो सोशल मीडिया के जरिये पार्टी के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएगी. इसके साथ ही 15 अक्टूबर के बाद यूपी के सभी बड़े शहरों में बीजेपी बुद्धीजीवी सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल होंगे.
इसकी जानकारी देते हुए वेंकैया नायडू ने बताया 'इसके साथ ही साथ 15 अक्टूबर के बाद सभी शहरों में बीजेपी सम्मेलन होंगे और बुद्धीजीवियों के सम्मेलन होंगे. सम्मेलन में डॉक्टर जोशी, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद जैसे बहुत से हमारी पार्टी के जाने माने लोग आएंगे. विशेष रूप से नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और हम सब लोग भी स्थानीय योजना के अनुसार सम्मेलन में भाग लेंगे.'