scorecardresearch
 

बीजेपी उत्तर प्रदेश जीतेगी अदालत के रास्ते

पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल और सपा की सरगर्मियों से गर्म होने जा रहे सियासी माहौल की काट के लिए बीजेपी, हाइकोर्ट बेंच की लड़ाई को आगे बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है. हरियाणा एवं महाराष्ट्र चुनावों के बाद प्रदेश भाजपा हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केन्द्र पर दबाव बनाएगा.

Advertisement
X

पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल और सपा की सरगर्मियों से गर्म होने जा रहे सियासी माहौल की काट के लिए बीजेपी, हाइकोर्ट बेंच की लड़ाई को आगे बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है. हरियाणा एवं महाराष्ट्र चुनावों के बाद प्रदेश भाजपा हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केन्द्र पर दबाव बनाएगा.

Advertisement

प्रदेश बीजेपी ने इस मुद्दे को पार्टी के लिए सियासी तौर पर भी मुफीद माना है. प्रति चार करोड़ की आबादी पर एक नई बेंच बनाने का मसौदा है. पश्चिमी यूपी की नए हाईकोर्ट बेंच का प्रस्ताव 1955 से उठ रहा है. बीस करोड़ से ज्यादा आबादी वाले प्रदेश में तमाम मूलभूत संसाधनों का भारी अभाव है. पश्चिमी यूपी से लखनऊ की चार सौ से ज्यादा किमी की दूरी परेशानी की बड़ी वजह मानी जाती है. मेरठ में वकीलों ने बेंच की मांग को लेकर कई बार आंदोलन तक चलाया.

हाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत कई बीजेपी नेताओं के निवास का घेराव किया गया. अब प्रदेश इकाई प्रदेश में चार नए बेंच का मसौदा केन्द्र सरकार को देकर इसका औचित्य भी समझाएगी. केन्द्र इसे प्रदेश सरकार के बिना भी पास कर सकता है. भाजपाइयों का मानना है कि कई केन्द्रीय योजनाओं पर प्रदेश सरकार विशेष दिलचस्पी नहीं ले रही है, ऐसे में पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों पर केन्द्र से सीधा ताल्लुक बनाना ही पार्टी हित में होगा. इस कड़ी में पार्टी ने बेंच की स्थापना को सटीक योजना बताया है.

Advertisement
Advertisement