यूपी में समाजवादी पार्टी में संगठन और सरकार में मचे घमासान को लेकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने बयान दिया है कि हर मोर्चे पर अखिलेश सरकार फेल है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए सपा में यह ड्रामा किया जा रहा है जो मतदान के दिन तक चलेगा.
श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा कि 'पूरे उत्तर प्रदेश में डेंगू की वजह से लगातार मौतें हो रही हैं, हाईकोर्ट की टिप्पणी आंखे खोलने वाली है. अदालत ने स्वास्थ्य के मोर्चे पर राज्य सरकार को फेल बताते हुए कहा है कि क्यों ना यूपी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए.'
उन्होंने ये भी कहा कि 'यूपी में बीएसपी और अब सपा के राज में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार लचर हुई है. डॉक्टरो की कमी है, चिकित्सा सुविधाओं की कमी है. गांवो में तो हालात और भी ज्यादा खराब है यह हम नहीं कह रहे हैं अदालत कह रही है. इस पर अखिलेश को जबाव देना चाहिए. जवाब तो पूर्व सीएम मायावती और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को भी देना चाहिए की उत्तर प्रदेश की हालत इतनी बुरी क्यों बनी हुई है.'
श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि 'अखिलेश यादव में अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए. खैर अब तो केवल दो ही महीने बचे हैं उसके बाद तो जनता ही बाहर कर देगी.' उन्होंने समाजवादी पार्टी में जो सिर फुटवाल चल रही है उसकी तुलना सास भी कभी बहु थी सरीखे सीरियल से कर दी और कहा कि 'ये समाजवादी का स्क्रिप्टेड ड्रामा है. यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है वो तो अमेठी भी मुलायम के सहयोग से जीते है. इसलिए वो किसी के साथ भी जा सकते है.'