प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए साल 2014 में ट्रेन बुक कराने वाले बीजेपी नेता ने खुदकुशी की धमकी दी है. बीजेपी नेता को रेलवे ने12.30 लाख रुपये के भुगतान का नोटिस दिया गया है.
रैली में समर्थकों के लिए बुक की थी ट्रेन
यूपी में बीजेपी की फतेहपुर सीकरी इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे विनोद सामरिया के नाम पर पीएम मोदी की रैली में समर्थकों की भीड़ जुटाने के लिए एक ट्रेन बुक की गई थी. सामरिया के मुताबिक शुरू में बुकिंग राशि 18.40 लाख रुपये थी, जिसे पार्टी फंड से जमा कर दिया गया था. बाद में ट्रेन में चार स्टॉपेज और जोड़ दिए गए, जिससे बिल 30.70 लाख रुपये हो गया. सामरिया को तीन बार भुगतान का नोटिस दिया जा चुका है.
कोई राहत नहीं मिली
सामरिया ने कहा कि वे एक मामूली किसान हैं. शुरुआती राशि पार्टी फंड से दी गई और बाकी का भुगतान भी फंड से ही होना चाहिए. नेता सिर्फ भरोसा दे रहे हैं. सामरिया ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु, राज्य के बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और कई नेताओं को इस मामले के बारे में लिखा है, लेकिन कहीं से राहत नहीं मिली.
आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं
सामरिया ने कहा, 'वाजपेयी ने 31 मार्च तक भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन अब छह महीने का वक्त लगने की बात कही जा रही है. अगर पार्टी ने रेलवे को राशि का भुगतान नहीं किया, तो मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा.'
राशि का भुगतान पार्टी की जिम्मेदारी
वहीं प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी का कहना है कि इस मामले में सामरिया को परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह पार्टी की जिम्मेदारी है. उस वक्त में रैली के लिए कई ट्रेनें बुक की गई थीं. रेलवे से बातचीत जारी है, जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.