यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. यूपी उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी से फूलपुर सीट सीट छीन ली है और बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं गोरखपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि इन नतीजों से सपा और बसपा के खेमे में उल्लास का माहौल है, लेकिन कांग्रेस बीजेपी की हार देखकर भी जश्न नहीं मना पा रही है. वजह यह है कि दोनों सीट पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.
फूलपुर सीट पर बीजेपी से कौशलेंद्र पटेल, बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल, कांग्रेस के मनीष मिश्रा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अतीक अहमद मैदान में थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां केशव प्रसाद मौर्या जीते थे. लेकिन यूपी के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिलने के बाद इस सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
Congress candidates from #Phulpur and #Gorakhpur Lok Sabha seats have lost their deposits. #UPByPolls pic.twitter.com/Bq0OjfPixF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल ने 59,613 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को हराया है. ये हार यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के लिए बड़ा झटका है. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़े पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को अतीक़ के मिले 48,087 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा को 19,334 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. यहां 7,29,991 कुल मत डाले गए थे.
वहीं, गोरखपुर के रिजल्ट ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है. सुबह से ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, 20 से 25 राउंड की काउंटिंग के बाद प्रवीण निषाद की बढ़त में अचानक गिरावट आई थी, लेकिन 27 राउंड के बाद उन्होंने फिर रफ्तार पकड़ ली है.
आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई।
नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज़्यादा हो।
कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा।
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 14, 2018
29वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 24,723 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 4,21,117 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 4,10,806 वोट मिले. वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीवार डॉक्टर सुरहिता करीम की यहां भी जमानत जब्त होने वाली स्थिति है.