scorecardresearch
 

कोरोना से लखनऊ के भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन, 7 दिन से थे वेंटिलेटर पर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने लखनऊ पश्चिम के विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
X
विधायक सुरेश श्रीवास्तव
विधायक सुरेश श्रीवास्तव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ के अस्पताल में थे भर्ती
  • 15 दिन पहले हुआ था कोरोना
  • 7 दिन से थे वे वेंटिलेटर पर

लख़नऊ के पश्चिमी क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना के कारण निधन हो गया है. वे बीते 7 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, कोरोना संक्रमण के बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. भाजपा विधायक ने 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस ले ली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने लखनऊ पश्चिम के विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. 

Advertisement

भाजपा विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव लगभग 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. भाजपा विधायक के साथ में उनके निजि सचिव भी कोरोना संक्रमित हुए थे. भाजपा विधायक की मौत के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए भाजपा विधायक की मौत पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. रक्षा मंत्री के ट्वीट को आप यहां भी देख सकते हैं:-

बीजेपी विधायक लंबे अरसे से जन सेवा में जुड़े हुए थे वह एक अनुभवी एवं कद्दावर राजनेता थे. सुरेश श्रीवास्तव बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी दुःख व्यक्त करते हुए कहा है ''विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों व समर्थकों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement