राहुल की किसान यात्रा के दौरान 15 तारीख को इलाहाबाद पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने जूते पहनकर ही बालसन चौराहे पर लगी गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था, जिसके विरोध शुक्रवार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राहुल गांधी का पुतला फूंका और सुभाष चौराहे पर लगी होर्डिंग पर स्याही भी फेंकी और जमकर प्रदर्शन किया.
दरअसल इलाहाबाद में गुरुवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जूते पहनकर माल्यार्पण करना राहुल गांधी को महंगा पड़ रहा है. इसके विरोध में बीजेपी सड़कों पर उतर आई है, कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए.
प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर जूते पहनकर माल्यार्पण कर उनका अपमान किया है, लिहाजा इसके लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए.