बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बुलंदशहर हिंसा पर अपने बयान को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के निशाने पर हैं. अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि शाह की मानसिकता भारतीय नहीं है. वे पाकिस्तान चले जाएं. उनके एयर टिकट व वीजा का प्रबंध मैं करूंगा.
दरअसल हाल ही में बॉलिवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा का जिक्र करते हुए बयान दिया था कि आज के दौर में गाय की जान एक इंस्पेक्टर से ज्यादा कीमती है. क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को कभी मजहबी तालीम नहीं दी. इसलिए उन्हें अपने बच्चों के सुरक्षा की चिंता होती है, कि कल को यदि भीड़ उनसे पूछेगी कि उनका मजहब क्या है तो वे बता नहीं पाएंगे. शाह के इस बयान की चौतरफ निंदा हुई थी. यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को अल्पसंख्यकों के हालात पर नसीहत देने लगे थे.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह कश्मीरी पंडितों का दर्द समझ नहीं आया. पाक सीमा पर मारे जाने वाले सैनिकों दर्द समझ नहीं आता. उन्होंने कहा कि शाह की मानसिकता भारतीय नहीं है. वे पाकिस्तान चले जाएं टिकट और वीजा की व्यवस्था हम कर देंगे. सिंह ने हिंदुओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे विकास एवं बिजली की बजाय सम्मानजनक जीवन के लिये मोदी व योगी का समर्थन करें.
हनुमान जी की जाति को लेकर छिड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हनुमान जी को मुस्लिम से लेकर दलित व अन्य सभी वर्ग के लोग स्वीकार कर रहे हैं.