scorecardresearch
 

गाजियाबाद: BJP विधायक ने बंद करवाईं मांस की दुकानें-धमकाया, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मीट की दुकानें बंद कराते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
विधायक ने दुकानदारों को धमकाया और दुकान बंद करवा दीं
विधायक ने दुकानदारों को धमकाया और दुकान बंद करवा दीं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुकानदारों को धमकाया और दुकान बंद करवा दीं
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में हैं. ऐसा लगता है कि नंदकिशोर गुर्जर के आगे कायदे और कानून कोई मायने नहीं रखते.

Advertisement

सोमवार को वह फिर उन दुकानों पर पहुंचे जहां मुर्गा बिकता है. उन्होंने वहां दुकानदारों से दुकानें बंद करवा दीं. नंदकिशोर गुर्जर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह लोनी में किसी भी सूरत में मुर्गा नहीं बिकने देंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले भी इसी तरीके से विधायक ने मुर्गे की दुकानें बंद करवाई थीं. इसके बाद सोमवार को भी विधायक सरकारी और निजी सुरक्षा के साथ थे और उन्होंने मुर्गे वाली दुकानें बंद करा दीं. 

एक दुकान पर पहुंचकर तो लोनी विधायक ने यह कह दिया कि लोनी में इलीगल काम नहीं चलेगा, और ऐसा काम करना है तो दिल्ली चले जाओ.

इलाके की मांस की दुकानें बंद करवा दी गईं

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कुछ दिन पहले पुलिस पर भी आरोप लगाए थे, जिनमें वह पुलिस पर गलत और अवैध कार्य कराकर वसूली करने का आरोप लगा रहे थे. इस संबंध में उन्होंने पुलिस कप्तान को पत्र भी लिखा था और शायद कुछ कारवाई ना होता देख खुद ही मोर्चा संभाल कर मांस की दुकानें बंद कराने लगे. 

Advertisement

चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में हो सकता है विधायक जी लोकप्रियता बटोरना चाह रहे हों. पर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी.

 

Advertisement
Advertisement