दादरी में मोहम्मद इखलाक की हत्या पर सियासत जारी है. अब बीजेपी विधायक संगीत सोम ने आजम खान पर पलटवार किया है. सोम ने आजम खान पर ही गोहत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. संगीत ने कहा कि यूपी सरकार ने गोहत्या के खिलाफ कोई कानून नहीं बनाया. इसका मतलब है कि राज्य सरकार इसमें शामिल है.
If no law is being made against cow slaughtering that means State Govt supports this: Sangeet Som, BJP pic.twitter.com/ZPSfjvdvdA
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
सोम ने आगे कहा, मुझे लगता है कि आजम खान इसमें शामिल हैं और यदि वह शामिल हैं तो इसका मतलब है कि यूपी सरकार ही लिप्त है. आजम की मानसिक हालत ठीक नहीं
सोम ने कहा, मुझे लगता है कि आजम की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए.
I don't think Azam Khan's mental health is stable, he should get it treated: Sangeet Som, BJP
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
यूपी सरकार की जांच पर उठाए सवाल
संगीत सोम ने इखलाक की हत्या की जांच यूपी सरकार की ओर से किए जाने पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इस केस की जांच सीबीआई करे या कोर्ट के आदेश से गठित एसआईटी करे. मुझे नहीं लगता कि यूपी सरकार इसमें अच्छा काम करेगी.
यह कहा था आजम ने
आजम खान ने बीजेपी और संघ पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि यूपी में चल रहे 90 फीसदी बूचड़खाने बीजेपी नेताओं के हैं. एक में तो संगीत सोम भी पार्टनर हैं.