scorecardresearch
 

संगीत सोम का दावा- ISIS ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी

विधायक के मुताबिक, चिली से शनिवार सुबह आए एक फोन कॉल पर उन्हें धमकी दी गई. आईजी के आदेश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि वह इस्लामिक स्टेट से है, जो हर काम कह कर करता है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक संगीत सोम
बीजेपी विधायक संगीत सोम

Advertisement

यूपी के सरधना सीट से बीजेपी के विधायक संगीत सोम को बर्बर आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) से कथि‍त तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है. सोम मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं.

विधायक के मुताबिक, चिली से शनिवार सुबह आए एक फोन कॉल पर उन्हें धमकी दी गई. आईजी के आदेश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि वह इस्लामिक स्टेट से है, जो हर काम कह कर करता है. उनके लड़ाके भारत पहुंच गए हैं और वे बहुत जल्दी विधायक को उड़ा देंगे. बीजेपी विधायक ने इस धमकी की शिकायत आईजी से की है.

पहले निजी सहायक ने उठाया फोन
संगीत सोम ने बताया कि शनिवार सुबह उनके सरकारी मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसे पहले किसी ने नहीं उठाया. लगातार तीन बार कॉल आने पर उनके निजी सहायक विकास ने फोन उठाया. सोम के मुताबिक, 'फोन करने वाला व्यक्ति टूटी-फूटी हिंदी में बात कर रहा था. उस व्यक्ति ने कहा कि संगीत सोम से बात कराओ. जब पीए ने पूछा कि कौन बोल रहे हो, तो उधर से जवाब आया कि इंसान हूं और इंसान से बात करनी है, विधायक को फोन दो.

Advertisement

'तुम्हें कोई नहीं बचा सकता'
विधायक के मुताबिक, उनके निजी सहायक ने उन्हें फोन दे दिया और जैसे ही उन्होंने हैलो कहा तो उधर से कहा गया कि वह आईएसआईएस से बोल रहा है और आईएसआईएस के बारे में तो अब इंडिया वाले भी जानते ही होंगे. फोन पर धमकी दी गई, 'हम कोई भी काम बिना कहे नहीं करते और हम जो करते हैं, कहकर करते हैं. तुम्हें भी बता रहे हैं कि हमारे लड़ाके वहां पहुंच चुके हैं, जो तुम्हें उड़ा देंगे. अब तुम जहां चाहे वहां भाग लो, तुम्हें कोई नहीं बचा सकता.'

विधायक ने बताया कि यह फोन कॉल दक्षिणी अमेरिका के चिली से आई है और इसके बारे में उन्होंने आईजी जोन मेरठ और सुरक्षा एजेंसियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बता दिया है और मामले की जांच की जा रही है. आईजी आलोक शर्मा ने कहा कि संगीत सोम ने उनसे इस मामले में शिकायत की है और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है. जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह दक्षिणी अमेरिका के चिली का बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि संगीत सोम की छवि हिंदूवादी नेता की है और वह विभिन्न मामलों को लेकर विवादित रहे हैं. मुजफ्फरनगर दंगे में उन पर आरोप लगे और वह जेल भी गए थे. केंद्र में बीजेपीकी सरकार बनने के बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement