देश में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) जैसी लाइन ही बीजेपी विधायक संगीत सोम ने पकड़ी है. मेरठ के सरधना से विधायक संगीत सोम ने कहा है कि पाकिस्तान के जितने भी कलाकार भारत में काम कर रहे हैं, उन्हें जूते मारकर बाहर निकाल देना चाहिए.
भारत से करोड़ों रुपये कमाते हैं PAK कलाकार
सोम के मुताबिक इन्हें निकालने में देर हो रही है, अभी तक तो इन्हें देश से दौड़ा दिया जाना चाहिए था. संगीत सोम ने कहा कि ये कलाकार भारत से लाखों-करोड़ों रुपये कमाते हैं, लेकिन इनका देश हमारे जवानों पर हमले कराता है. इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
देश में देशभक्तों को रहने का अधिकार
सोम ने कहा, 'अगर जानवर भी किसी का नमक खाता है, तो वफादारी करता है मगर ये पाकिस्तानी कलाकार यहां की खाते हैं और नमक हरामी करते हैं. मेरा मानना है कि ऐसे लोगों को धक्के मार कर, जूते मार कर देश से निकाल देना चाहिए. सोम ने कहा कि देश में सिर्फ देशभक्तों को रहने का अधिकार होना चाहिए, गद्दारों को नहीं.