scorecardresearch
 

लखमीपुर: सपा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के पति को BJP विधायक ने दी जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के लखमीपुर खीरी जिले में निघासन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक शशांक वर्मा ने सपा के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी गुरमीत कौर के पति अमनदीप को जान से मारने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
दलबल के साथ बीजेपी विधायक ने दी सपा प्रत्याशी के पति को धमकी.
दलबल के साथ बीजेपी विधायक ने दी सपा प्रत्याशी के पति को धमकी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के पति को धमकी
  • जमीन में गाड़ देने की कही बात, वीडियो वायरल
  • वीडियो सामने आने के बाद एक्शन के मूड में पुलिस

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों को लेकर हंगामा और विवाद जारी है. लखमीपुर खीरी जिले में निघासन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के एक विधायक की बदसलूकी की खबर सामने आई है. विधायक ने समाजवादी पार्टी(सपा) से महिला ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के पति को जिंदा जमीन में गाड़ देने की धमकी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

बीजेपी विधायक शशांक वर्मा ने निघासन ब्लॉक प्रमुख सपा प्रत्याशी गुरमीत कौर के पति अमनदीप सिंह को जिंदा जमीन में गाड़ देने की धमकी थी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वे सपा प्रत्याशी के पति से कह रहे हैं कि तुम भाई न होते तो तुम्हें यहीं जमीन में गाड़ देते.

बीजेपी विधायक का धमकी देने वाला वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह ने मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने वीडियो देखने के बाद कहा है कि इस दिशा में विधि संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रामायण साक्षी और महाभारत गवाह, महिला से बदसलूकी करने वाले को लोग माफ नहीं करते: अखिलेश यादव 

वीडियो के मुताबिक सपा प्रत्याशी हरप्रीत कौर के पति अमनदीप की इनोवा गाड़ी के पास खड़े होकर बीजेपी विधायक खुलेआम धमकी दे रहे हैं. यह मामला अब पुलिस के संज्ञान में भी है लेकिन अभी तक कोई जमीनी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से सपा नेताओं ने नाराजगी जाताई है.

Advertisement

विवादित होता जा रहा है लखीमपुर में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान भी लखीमपुर खीरी से ऐसी ही खबरें सामने आई थीं. गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान महिला प्रस्तावक के कपड़े ही फाड़ दिए गए थे. पसगंवा ब्लॉक की सपा प्रत्याशी ने रितु सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और कपड़े फाड़ दिए. गेट के बाहर खड़े लोगों ने रितु सिंह की प्रस्तावक अनीता यादव के साथ बदसलूकी की और उन्हें रोक दिया.
 

सीएम योगी जता चुके हैं नाराजगी! 
ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्ती जता चुके हैं. लखीमपुर में महिला प्रस्तावक से बदसूली के मामले में कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया जा चुका है. इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी सस्पेंड हो चुके हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement