scorecardresearch
 

BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- गोहत्या करने वालों के तुड़वा दूंगा हाथ-पैर

यूपी में बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा है कि जो गो-हत्या करते हैं, मैं ऐसे लोगों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा. सैनी ने ये बयान राज्यमंत्री सुरेश राणा के स्वागत कार्यक्रम में दिया.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक विक्रम सैनी
बीजेपी विधायक विक्रम सैनी

यूपी में बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा है कि जो गो-हत्या करते हैं, मैं ऐसे लोगों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा. सैनी ने ये बयान राज्यमंत्री सुरेश राणा के स्वागत कार्यक्रम में दिया.

Advertisement

दरअसल, शनिवार को शामली के थाना भवन से विधयक सुरेश राणा राज्यमंत्री बनने के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे. उनके स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान खतौली विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने मंच से गो-माता पर बोलना शुरु कर दिया. सैनी ने कहा कि 'जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा.'

विक्रम सैनी ने यहां तक कह दिया कि 'जो व्यक्ति वंदे मातरम बोलने में संकोच करता हो, या भारत माता के नारे लगाते हुए जिसका सीना चौड़ा न होता हो और जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा.'

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा की मेरे साथ युवाओं की टीम है. यह टीम ऐसी है कि अगर पाकिस्तान या चीन से युद्ध हो जाए तो बिना वेतन लिए सीमा पर जा सकते हैं. सैनी मंच पर लगातार बोलते रहे. हालांकि बाद में उनका भाषण समाप्त करा दिया गया.

बता दें मुजफ्फरनगर दंगों के आरोप में विक्रम सैनी को जेल जाना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement