प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बावजूद उनकी पार्टी के सांसद भड़काऊ भाषण देने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला है गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ का. जिन्होंने पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ ऐसा कहा है, जिस पर विवाद होना तय है.
हिंदू के धर्मांतरण पर चुप्पी क्यों: आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हिंदू समाज काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाता है, तो ज्ञानवापी मस्जिद हम सबका मुंह चिढ़ाता है. अगर अनुमति मिल जाए तो देश के हर मस्जिद में गौरी-गणेश की मूर्ति विराजमान कर देंगे.
योगी आदित्यनाथ ने ये बातें वाराणसी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. उनके भड़काऊ भाषण का वीडियो एक हिंदी वेबसाइट द्वारा जारी किया गया है जिसमें गोरखपुर के सांसद को आपत्तिजनक बयान देते हुए सुना जा सकता है.
उन्होंने कहा, 'आश्चर्य होता है, 80 प्रतिशत से अधिक हिंदू होने के बावजूद राम मंदिर के लिए हम सबको लहू बहाना पड़ता है. गो-रक्षा के लिए गुहार लगानी पड़ती है. काशी के बारे में कहा जाता है कि दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी है ये. लेकिन जब काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं तो ज्ञानवापी मस्जिद हम सबको चिढ़ाता है. क्या दुनिया के अंदर कहीं हुआ कि किसी मस्जिद के अंदर नंदी और गौरी-गणेश विराजमान हों. अगर ये है तो हमें अनुमति दीजिए, हम भारत के सभी मस्जिद के अंदर गौरी-गणेश को विराजमान कर देंगे.'