scorecardresearch
 

हेमामालिनी बोलीं- बीजेपी की छवि खराब कर सकता है राम जन्मभूमि विवाद

उत्तर प्रदेश में भले ही बीजेपी राम मंदिर बनाने का राग अलाप रही हो लेकिन बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी इससे इतेफाक नहीं रखती. हेमा मालनी के मुताबिक राम मंदिर के बजाय पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सशक्त छवि को लोगो के बीच पहुचाना चाहिए.

Advertisement
X
हेमामालिनी
हेमामालिनी

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भले ही बीजेपी राम मंदिर बनाने का राग अलाप रही हो लेकिन बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी इससे इतेफाक नहीं रखती. हेमा मालनी के मुताबिक राम मंदिर के बजाय पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सशक्त छवि को लोगो के बीच पहुचाना चाहिए.

'यूपी में राम जन्म भूमि से पार्टी को हो सकता है नुकसान'

हेमा मालनी को अंदेशा है कि राम जन्म भूमि के मुद्दे से पार्टी को नुकशान हो सकता है. छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में हिस्सा लेने बेमेतरा जिले पहुची हेमा मालनी ने प्रधान मंत्री मोदी की तारीफ के पुल बांधे. हेमा मालनी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान कलाकारों पर रोक लगाने की कवायत को गलत करार दिया है.

हेमा ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की
बीजेपी सांसद हेमा मालनी को लगता है कि राम जन्म भूमि विवाद को मुद्दा बनाना उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को महंगा पड़ सकता है. हेमा मालनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की सशक्त छवि से उत्तर प्रदेश में पार्टी की नैया पार हो सकती है.

Advertisement

पाक कलाकारों पर बैन गलत
बेमेतरा में हेमामालिनी ने कहा कि कलाकारों के लिए कोई बंधन और सीमा नहीं होनी चाहिए. उनके मुताबिक हमारे देश के कलाकार भी हॉलीवुड और अन्य देशों में परफॉमेंस के लिए जाते है. ऐसे में कलाकार को देश की सीमा से बांधकर नहीं देखना चाहिए. हेमा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया. फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने वन रैंक वन पेंशन के मामले में कांग्रेस और आप पार्टी दोनों पर ही राजनीती करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को नसीहत दी कम से कम वो सेना के मामले में राजनीती न करें. हेमामालिनी ने हालांकि पाकिस्तानी कलाकारों का पक्ष नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि कलाकारों के लिए सरहदों का बंधन गलत है.

Advertisement
Advertisement