scorecardresearch
 

बांगरमऊ उप चुनाव पर बोले साक्षी महाराज- कुलदीप सेंगर जेल से भी लड़ते तो जीत जाते

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को जेल में बंद कुलदीप सेंगर की सीट बांगरमऊ पहुंचे. उन्होंने सोमवार को कहा कि चुनाव में कुलदीप सेंगर का बड़ा प्रभाव है. उनका फैक्टर काम कर रहा है. अगर कुलदीप सेंगर चुनाव लड़ते तो जेल से भी जीत जाते.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (फोटो-इंडिया टुडे)
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (फोटो-इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुलदीप सेंगर का फैक्टर भी काम कर रहा
  • कुलदीप सेंगर के प्रति लोगों में सहानुभति
  • पार्टी को उनके प्रभाव का लाभ लेना चाहिए- साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को जेल में बंद कुलदीप सेंगर की सीट बांगरमऊ पहुंचे. उन्होंने सोमवार को कहा कि चुनाव में कुलदीप सेंगर का बड़ा प्रभाव है. उनका फैक्टर भी काम कर रहा है. अगर कुलदीप सेंगर चुनाव लड़ते तो जेल से भी जीत जाते. 

Advertisement

साक्षी महाराज ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, 'मैं नेता तो बड़ा नहीं हूं. लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो काम किया है, उससे विपक्ष हाशिये पर चला गया है.'

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 'हमारी सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है. हिंदुस्तान के मुख्यमंत्रियों में योगी नंबर वन पर हैं. मेरे हिसाब से योगी फैक्टर, मोदी फैक्टर और बीजेपी की राष्ट्रीय नीति, राष्ट्रवाद की नीति काम कर रही है. किसान और गरीबों के लिए जो हमारे काम हैं वो सारे फैक्टर काम कर रहे हैं.'

साक्षी महाराज ने कहा, 'मैंने यह नहीं कहा कि गांव में कब्रिस्तान नहीं होने चाहिए. मैं यह कहता हूं कि हिंदू और मुसलमान दोनों भाई हैं. पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान यहां रहते हैं. अयोध्या का निर्णय हो गया. कश्मीर से 370 हट गया है. एक पत्ता तक नहीं हिला. हम लोग कहते थे चुनाव में कि अगर गांव में कब्रिस्तान हो तो शमशान भी होना चाहिए. मैंने सिर्फ थोड़ा सा संशोधन किया और कहा कि आबादी के हिसाब से यह होना चाहिए. जिस गांव में सिर्फ मुसलमान हों वहां पर कब्रिस्तान हो, लेकिन जहां मुसलमान नहीं हों वहां कब्रिस्तान की क्या जरूरत है. 2022 में यह मुद्दा जरूर उठेगा. यह सांप्रदायिक विकास या ध्रुवीकरण की कोई कोशिश नहीं है.'

Advertisement

साक्षी महाराज ने कुलदीप सेंगर के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'कुलदीप सेंगर उन्नाव में स्वयं में एक पार्टी थे. क्या स्थितियां बनीं कि वह जेल में हैं और यह सीट कुलदीप सेंगर ने बीजेपी के लिए पहली बार निकाली थी. हम दोनों के बुद्धि से, बड़ी मुश्किल से यह सीट निकली थी. कुलदीप सिंह सेंगर का प्रभाव तो यहां है ही क्योंकि एक दो बार पहले भी एमएलए रह चुके हैं.'

देखें: आजतक LIVE TV

साक्षी महाराज ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर के प्रभाव का पार्टी को लाभ उठाना चाहिए. मैं यह नहीं कह सकता है कि उनका फैक्टर यहां काम नहीं कर रहा. मतदाताओं में कुलदीप सिंह सेंगर के प्रति सहानुभूति है और अगर वह जेल से भी चुनाव लड़ते तो जीत जाते. आरोप तो लगते रहते हैं. आरोप उन पर लगे. सजा हुई. मैं कानून व्यवस्था पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहता. कई बार सत्य को भी फांसी हो जाती है.

साक्षी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का काम सिर चढ़कर बोल रहा है. मुझे लगता है यह सीट निकलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहला ऐसा चुनाव है जिसमें जाति का कोई असर नहीं है. जातिवाद कोई फैक्टर नहीं है. पहली बार जातिवाद को छोड़कर के हिंदू और मुसलमान स्वेच्छा से वोट कर रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा, मैं यह नहीं कह सकता कि उपचुनाव 2022 का सेमी फाइनल है या नहीं. लेकिन पार्टी के लिए यह चुनाव बेहद अहम है, और 2022 के चुनाव पर इस उपचुनाव का असर जरूर होगा. हमारी पूरी कोशिश और पूरी ताकत चुनाव में लगी हुई है.


 

Advertisement
Advertisement