उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज से यूपी चुनाव और उससे जुड़े कई मुद्दों पर खास बातचीत की गई. साक्षी महाराज के मुताबिक इसी सरकार के रहते अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. पढ़िए बीजेपी सांसद का कई अन्य मुद्दों पर क्या कहना है.
सवाल: यूपी चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर उछल गया है. योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जब ढांचे को तोड़ने से कोई रोक नहीं पाया, तो बनाने से कौन रोक पाएगा?
जवाब: मैं तो शुरू से ही कहता आया हूं कि वहां पर भगवान राम का भव्य मंदिर था. छोटा ही सही राम मंदिर है और रहेगा. भव्य राम मंदिर के निर्माण को दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं पाएगी.
सवाल: कैसे और कब बनेगा राम मंदिर?
जवाब: इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां के हिंदू और मुसलमान अपनी योजना बना रहे हैं. साठ लाख मुसलमानों ने हस्ताक्षर करके दिया है और हमारी मुस्लिम बहनें भी आगे आई है कि मंदिर बनना चाहिए. मुझे लगता है कि कोई मना करने वाला नहीं है, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या है, जो जल्दी दूर हो जाएगी. मंदिर निर्माण के लिए हम लोग आगे बढ़ेंगे.
सवाल: क्या इसी सरकार के रहते मंदिर बनेगा?
जवाब: इसी सरकार के रहते भव्य और दिव्य मंदिर बनेगा और दर्शन करने मेरे साथ चलिएगा.
सवाल: मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि शिक्षा का भगवाकरण जरूरी है और देश का भी भगवाकरण होगा?
जवाब: उनके शब्दों के अर्थ का अनर्थ निकालने का प्रयास मीडिया कर रही है. मैं भी इस बात को कहता हूं कि भगवा राष्ट्रवाद का प्रतीक है. जेहाद आतंकवाद का प्रतीक है. उन्होंने किस अर्थ में भगवा शब्द का प्रयोग किया है, मैंने सुना नहीं है. रामशंकर कठेरिया के किसी शब्द का मंडन-खंडन मैं नहीं कर सकता, लेकिन यह जरूर कहता हूं कि भगवा को अलगाववाद से जोड़कर नहीं देखा जा सकता.
सवाल: आप कहते हैं कि बिना दूल्हे की बारात अच्छी नहीं लगती, तो क्या यूपी में बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर चुनाव लड़ेगी?
जवाब: मैं यह कहता हूं कि बिना दूल्हे की बारात अच्छी नहीं लगती, लेकिन बीजेपी देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. यह मुलायम सिंह की पार्टी नहीं है, जिसमें सैफई के अलावा और दूसरा ना हो. मायावती की पार्टी नहीं है, जिसमें मायावती के अलावा कोई चेहरा ना हो. बीजेपी के पास दर्जनों चेहरे हैं, लेकिन संसदीय बोर्ड जिस चेहरे को आगे करेगी, पार्टी उसी चेहरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
सवाल: लेकिन चेहरा आने से फायदा होगा यह तो आप मानते हैं?
जवाब: हां, यह तो मैं मानता हूं कि चेहरा आने से फायदा होगा, लेकिन मोदीजी का इतना बड़ा चेहरा है कि सारे विश्व में मोदी-मोदी हो रहा है. उत्तर प्रदेश में मोदी का जादू आज भी काम कर रहा है.
सवाल: क्या वरुण गांधी को आगे करना चाहिए?
जवाब: मैंने इस संदर्भ में सुना नहीं है. आप पता नहीं कहां से सूचना लेकर आ रहे हैं.
सवाल: कैराना की घटना को लेकर सपा बीजेपी पर धुव्रीकरण का आरोप लगा रही है, इस मामले में आपका क्या कहना है?
जवाब: देखिए बिहार की एक कहावत है, नाच ना जाने आंगन टेढ़ा. एक और कहावत है खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. उत्तर प्रदेश सरकार का यही हाल है. सपा से प्रदेश संभल नहीं रहा, पूरे राज्य में गुंडाराज है. आपने मथुरा की घटना को नहीं देखा, रामवृक्ष के पाप को किसने पाला था? कैराना में के सांसद ने 340 लोगों की, जो लिस्ट दी है, वह मैंने भी देखी है. कई मीडिया वाले उसको सही से दिखा रहे हैं. पहली बार मीडिया ने सही बात दिखाने का प्रयास किया है. इसलिए मीडिया धन्यवाद की पात्र है. हम चाहते हैं कि कैराना कश्मीर ना बने, हम यह चाहते हैं कांडला कश्मीर ना बने, लेकिन जब-जब सपा की सरकार आती है, यहां पर जाति के आधार पर सुविधाएं दी जाती हैं. यहां पर जाति के आधार पर न्याय दिया जाता है. सांप्रदायिकता के आधार पर सब कुछ किया जाता है. एक बड़ी खाई खोदने का काम तो मायावती करती हैं, कांग्रेस करती हैं, मुलायम सिंह करते हैं, लेकिन आरोप बीजेपी के ऊपर लगाते हैं. आखिरकार मुजफ्फरनगर का दंगा किसने कराया? कैराना से 346 लोगों को किसने भगाया था? साक्षी महाराज ने तो नहीं भगाया, तो मैं विनम्रता से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहूंगा कि चुनाव आने से पहले 346 नहीं, तो 300 को ही स्थापित कर लीजिए. हम तो इतने साल के बाद कश्मीरियों को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं.