scorecardresearch
 

फिरोजाबाद में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- अखिलेश हमारे प्रिय, लेकिन...

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के उन्नाव जनपद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज आज अपने करीबी की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने जसराना पहुंचे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव हमारे प्रिय हैं लेकिन उन्हें अभी सीखने की जरूरत है.

Advertisement
X
Sakshi Maharaj
Sakshi Maharaj
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साक्षी महाराज ने पीएम मोदी तारीफ में बांधे पुल
  • 'कभी-कभी ही पैदा होता है पीएम मोदी जैसा नेता'

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के उन्नाव जनपद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज आज अपने करीबी की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने जसराना पहुंचे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव हमारे प्रिय हैं लेकिन उन्हें अभी सीखने की जरूरत है. एक सवाल पर के जवाब में उन्होंने कहा कि 2022 में भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा नेता पूरी दुनिया में नहीं है.

Advertisement

'पीएम मोदी के पीछे पड़ा है पूरा विपक्ष'

उन्होंने फिरोजाबाद के बारे में कहा कि इस बार फिरोजाबाद जनपद की पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. पीएम मोदी पर उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री मोदी के पीछे सारा विपक्ष एकजुट होकर पड़ा हुआ है. लेकिन मोदी सब पर भारी हैं और बहुत ताकतवर हैं.

'हजारों वर्ष में कभी-कभी ही पैदा होता है पीएम मोदी जैसा नेता'

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा नेता हजारों वर्ष में कभी-कभी ही पैदा होता है. नरेंद्र मोदी की शालीनता, महानता इतनी है कि उन्होंने किसानों से भी हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि वह हम किसान कानून तो आपके हित के लिए लाए थे लेकिन अन्य कारणों की वजह से हम यह कानून वापस ले रहे हैं.

'पूरी तरह भ्रमित था किसान आंदोलन फिर भी...'
 

किसान आंदोलन पर उन्होंने चुटकी लेते यह भी कहा कि मंचों पर अल्लाह हू अकबर और खालिस्तान जिंदाबाद तक के नारे लगे. वहीं बलात्कार और हत्याओं जैसी घटना आंदोलन स्थल पर भी होने लगीं. आंदोलन भ्रमित हो गया, लेकिन फिर भी नरेंद्र मोदी ने किसान बिल को वापस लिया और राष्ट्र को ज्यादा महत्व दिया है. मोदी ने कुंभ आयोजन के लिए साधु-संतों व जिला प्रशासन को महत्व नहीं दिया बल्कि दिव्य कुम्भ में काम करने वाले कर्मचारियों के पैरों तक को धोया था.  मोदी जी बहुत सी चीजें अचानक करते हैं. उन्होंने कहा काशी में जो कॉरडोर की भव्यता है वह किसी से छुपी नहीं है. जिन्होंने अभी तक काशी कॉरिडोर नहीं देखा है उन्हें भी काशी कॉरिडोर जाकर देखना चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement