scorecardresearch
 

नाइट क्लब उद्घाटन पर बोले साक्षी महाराज- रेस्टोरेंट समझकर फीता काटा था

लखनऊ के अलीगंज में लेट्स मीट क्लब का उद्घाटन करने से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर सवाल उठे तो उन्होंने ने उस क्लब पर FIR दर्ज करवाने के लिए लखनऊ के एसएसपी को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

Advertisement

लखनऊ में एक नाइट क्लब का उद्घाटन कर विवादों में आए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपनी ओर से सफाई पेश की है. साक्षी महाराज के मुताबिक उन्हें पता नहीं था कि वो जगह नाइट क्लब है, उन्होंने रेस्टोरेंट समझ कर उद्घाटन किया था. मीडिया में खबर आने के बाद साक्षी महाराज ने FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस को खत लिखा है.

लखनऊ के अलीगंज में लेट्स मीट क्लब का उद्घाटन करने से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर सवाल उठे तो उन्होंने ने उस क्लब पर FIR दर्ज करवाने के लिए लखनऊ के एसएसपी को पत्र लिखा है.

साक्षी महाराज का कहना है, 'मैंने किसी क्लब का उद्घाटन नहीं किया था. मेरे पास आमंत्रण रेस्टोरेंट के उद्घाटन का था. मेरे पार्टी के पूर्व महासचिव रंजन सिंह चौहान रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने के लिए साथ लेकर आए थे. मैंने वहां रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था. मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला. कोई कहता है नाइट क्लब है. कोई कहता है, हुक्का बार है.'

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखे खत में साक्षी महाराज ने बताया है कि उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक से लाइसेंस मांगा, लेकिन वो लाइसेंस देने में असमर्थ लगता है. बीजेपी सांसद ने आशंका जताई कि वहां सब कुछ अनधिकृत तौर पर चलाया जा रहा है.

साक्षी महाराज ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. साक्षी महाराज ने मांग की है कि उस तथाकथित रेस्टोरेंट की जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement
Advertisement