scorecardresearch
 

हिंसा पर बोले साक्षी- 'शुक्र मनाओ! देश में मोदी-शाह और योगी, ये न होते तो क्या होता?

जुमे की नमाज के बाद हिंसा पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा- 'शुक्र मनाओ! देश में मोदी-शाह और योगी हैं. ये न होते तो क्या होता?

Advertisement
X
साक्षी महाराज फाइल फोटो
साक्षी महाराज फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अखिलेश मियां राहुल मियां ममता मियां होते तो क्या होता?'
  • 'आत्मरक्षा के लिए जरूरी चीजों को रखना आवश्यक'

देश के कई शहरों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को उत्तरप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. इस मामले पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर अखिलेश यादव, राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर सवाल उठाए. 

Advertisement

'अखिलेश मियां राहुल मियां ममता मियां होते तो क्या होता ? '
साक्षी महाराज ने लिखा, ध्यान से देखिए इन व्यक्ति विशेष लोगों यह तो शुक्र मनाओ राष्ट्रवादियों कि देश में मोदी अमित शाह और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी का शासन है अगर यह ना होते तो कल क्या होता अगर अखिलेश मियां राहुल मियां ममता मियां होते तो क्या होता ? 

'आत्मरक्षा के लिए जरूरी चीजों को रखना आवश्यक'
साक्षी ने लिखा, प्रयागराज में एडीजी की गाड़ी के ऊपर हमला हुआ कई अधिकारी चोटिल हुए हैं. हिंदुओं यह लोग कभी आपको अमन चैन से सोने नहीं देंगे. अब वक्त इनको जवाब देने का आ गया है. मैंने पहले आपसे कहा था और आज भी कह रहा हूं कि अपनी आत्मरक्षा के लिए जरूरी चीजों को रखना अत्यंत आवश्यक है. 

Advertisement

'एकजुट होने का समय आ गया'
एक समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा, एकजुट होने का समय आ गया है. मोदी जी योगी जी अमित शाह जी है. हमें इन लोगों का साथ देना है. जो लोग इस देश के नहीं हुए आपके क्या होंगे. मैं आपकी लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा, मुझे आप लोगों का साथ चाहिए.

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
शुक्रवार को हुई घटना पर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि उपद्रव के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा. साथ ही उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement