बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को राम मंदिर की वजह से बहुमत मिला, इसलिए अयोध्या
में 'भव्य राम मंदिर' बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की जगह मस्जिद तो नहीं बनाया जा सकता.
उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने बच्चे पैदा करने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'बच्चे पैदा करने पर सबके लिए एक जैसा कानून बनना चाहिए. जनसंख्या बहुत बढ़ गई है तो इसके लिए केवल साक्षी महाराज जिम्मेदार नहीं है. केवल एक आदमी जिम्मेदार नहीं है. सब जिम्मेदारी हैं. इसलिए में बच्चे पैदा करने को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए जो सब पर लागू हो.'
साक्षी महाराज इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि मदरसों में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस की कोई किताब बाजार में क्यों नहीं मिलती है. उन्होंने कहा था कि मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है.