scorecardresearch
 

फर्रुखाबाद का नाम पांचालनगर किया जाए... BJP सांसद ने सीएम योगी से की मांग

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद, फैजाबाद के बाद एक और जिले का नाम बदलने की मांग की गई है. अब यूपी के फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग उठी है. इसे लेकर फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत (फाइल फोटो- ट्विटर)
बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत (फाइल फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने रखी मांग
  • मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद की पुरानी पहचान बताई

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद, फैजाबाद के बाद एक और जिले का नाम बदलने की मांग की गई है. अब यूपी के फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग उठी है. इसे लेकर फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है. 

मुकेश राजपूत ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि फर्रुखाबाद का इतिहास बुहत ही प्राचीनकाल का है. तीन नदियों गंगा, रामगंगा, काली नदी के मध्य बसा हुआ है. यह पौराणिक काल से समृद्ध है. 

Advertisement

बीजेपी सांसद ने लिखा, उस समय यह पांचाल क्षेत्र कहलाता था. यह शहर पांचाल राज्य की राजधानी थी. उन्होंने लिखा, राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल में ही राजकुमारी द्रोपदी का स्वयंवर हुआ था और राजा द्रुपद की सेना छाववनी शहर में निवास करती थी. आज यहां दो बड़े रेजीमेंट्स हैं, एक राजपूत और दूसरा सिखलाई रेजीमेंट.  

नाम बदलने से दिल नहीं बदल जाएंगे- सपा सांसद

समाजवादी सांसद सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी नेता के द्वारा फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर रखने के सवाल पर कहा कि नाम बदलने से दिल नहीं बदल जाएंगे. नाम बदलने की जो राजनीति की जा रही है वह ठीक नहीं है, जो पुराने नाम है उन पुराने नामों से मुल्क की पहचान है. यह सिर्फ एक राजनीतिक कदम है यह ठीक नहीं है. 

इससे पहले यूपी में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का अयोध्या और मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय नगर किया गया था. इसके अलावा यूपी के कई शहरों में बाजारों और स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं. इसे लेकर भी काफी राजनीति हुई थी. विपक्षी दलों ने बीजेपी पर नाम बदलने को लेकर निशाना भी साधा था. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement